Rajasthan
फूलों की खेती मुनाफे का सौदा… लागत 10 हजार, मुनाफा 40 हजार तक; जानें कैसे

Flower cultivation: भरतपुर:- यह जिला पारंपरिक फसलों जैसे गेहूं, सरसों, बाजरा आदि के लिए जाना जाता है, लेकिन कुछ सालों में यहां के किसानों ने फूलों की खेती को भी अपनाना शुरू कर दिया है. जिससे उनकी तगड़ी कमाई हो रही है. भरतपुर जिले के नवली झील और आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में किसान अब गेंदे के फूल कि खेती कर रहे हैं. रिपोर्ट- मनीष पूरी