खाटूश्याम धाम में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, जय श्री श्याम से गूंज उठा मंदिर परिसर, देखें नजारा

Last Updated:December 25, 2025, 13:08 IST
KhatuShyam Ji : विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी धाम में आस्था का अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब एक श्रद्धालु ने हेलीकॉप्टर से मंदिर परिसर और कस्बे पर पुष्पवर्षा करवाई. आसमान से बरसते फूलों के बीच जय श्री श्याम के गगनभेदी जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा. यह दृश्य श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर गया.
Khatu Shyam Ji: विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्याम जी में लाखों श्रद्धालु आते हैं. भक्त बाबा श्याम को प्रश्न करने के लिए तरह तरह के जतन करते हैं. कई पैदल यात्रा करता है तो कोई बाबा को सोना और चांदी के आभूषणों भेट करता है. लेकिन, इससे अलग कुछ भक्तों ने ऐसा किया है जिसे पूरे श्याम भक्त खुश हैं. जहां कुछ लोग हेलीकॉप्टर में बैठकर हवाई यात्रा का आनंद लेते वहीं, कुछ भक्तों ने बाबा श्याम के मंदिर परिसर और कस्बे के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की.

आसमान से गिरते फूलों ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया और यह दृश्य पूरे दिन लोगों में चर्चा का विषय बना रहा. जानकारी के अनुसार यह पुष्पवर्षा उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु ने करवाई है. निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी इसकी पूर्व अनुमति ली गई थी. 23 दिसंबर को सीकर जिला कलेक्टर कार्यालय से निजी कंपनी को तीन घंटे के लिए हेलीकॉप्टर संचालन की स्वीकृति जारी की गई थी.

इसी अनुमति के आधार पर पुष्पवर्षा संपन्न हुई. निजी कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के आगय निवासी एक भक्त ने बाबा श्याम के प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए पुष्पवर्षा की बुकिंग करवाई. निर्धारित समय पर हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरते हुए मंदिर क्षेत्र में फूलों की वर्षा की. पुष्पवर्षा ने भी श्याम भक्तों के बीच विशेष चर्चा और उत्सुकता पैदा कर दी.
Add as Preferred Source on Google

आसमान से बरसते फूलों के बीच जैसे ही हेलीकॉप्टर मंदिर के ऊपर मंडराया, पूरा खाटूश्याम धाम जय श्री श्याम के गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा. पुष्प वर्षा का नजारा इतना मनमोहक था कि श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों के साथ-साथ आसपास के लोग भी इस दृश्य को देखने के लिए छतों पर चढ़ गए. फूलों की वर्षा ने पूरे क्षेत्र को भक्तिरस में सराबोर कर दिया.

पुष्प वर्षा करवाने वाले श्याम भक्तों ने अपना नाम गुप्त रखा. श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसे अलौकिक आयोजनों से खाटू धाम की आध्यात्मिक गरिमा और आस्था का संदेश दूर-दूर तक पहुंचता है. आपको बता दें इससे पहले भी कुछ भक्तों ने ऐसा किया था. लेकिन इस बार कई देर तक हैलीकॉप्टर मंदिर के ऊपर मंडराता रहा और पुष्प वर्षा करता रहा. बाबा श्याम के दर्शन करने आए भक्तों को भी यह नजारा अच्छा लगा और उन्होंने अपने फोन में इस पल को कैद कर लिया.

खाटूश्याम जी मंदिर सहित पूरे कस्बे पर हैलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस भव्य और श्रद्धामयी दृश्य को देखकर देशभर के श्रद्धालु भावविभोर हो गए हैं. अब कई अन्य भक्त भी इसी तरह बाबा श्याम पर पुष्प वर्षा करने की इच्छा जता रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भी हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराने वाले श्रद्धालुओं की खुले दिल से सराहना की है और इसे आस्था व भक्ति का अनुपम उदाहरण बताया है.
First Published :
December 25, 2025, 13:08 IST
homerajasthan
खाटूधाम जी में यूपी के भक्त ने हेलीकॉप्टर से बरसाए फूल, देखिए तस्वीरें



