Rajasthan
Fluctuations in temperature | तापमान में उतार-चढ़ाव, फिजाओं में रही हल्की ठंडक
जयपुरPublished: Feb 25, 2023 02:27:55 pm
—उत्तर भारत के राज्यों में सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर में छाए छितराए बादल।
जयपुर. देश में विभिन्न जगहों पर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में भी मौसम में थोड़ा बदलाव महसूस हो रहा है। जयपुर समेत अन्य जगहों पर तापमान में तीन से चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। वहीं जयपुर में शनिवार सुबह हवाओं में ठंडक रही। पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सो में सुबह हल्की गति से हवाएं भी चली। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक पाली, बाड़मेर, चित्तौडग़ढ़, अलवर, चूरू, धौलपुर, डूंगरपुर, अजमेर, भीलवाड़ा का न्यूनतम तापमान कल के मुकाबले आज 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज हुआ।