हैदराबाद का हवाई जहाज वाला रेस्टोरेंट: फ्लाई हैदराबाद | Fly Hyderabad Airplane Restaurant Shamirpet

Last Updated:December 21, 2025, 13:46 IST
Fly Hyderabad Airplane Restaurant Shamirpet: हैदराबाद के शमीरपेट में पिस्ता हाउस समूह ने एक पुराने एयरबस A320 विमान को ‘Fly Hyderabad’ नामक रेस्टोरेंट में बदल दिया है. 1000 किलोमीटर का सड़क सफर तय कर लाए गए इस विमान में ग्राहकों को बोर्डिंग पास के जरिए प्रवेश मिलता है और स्टाफ पायलट व एयर होस्टेस की यूनिफॉर्म में सेवा देता है.
ख़बरें फटाफट
हैदराबाद. आज के दौर में जब खान-पान के साथ-साथ अनुभव (Experience) का महत्व बढ़ गया है, तो हैदराबाद के शमीरपेट में एक ऐसा प्रयोग किया गया है जो देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पिस्ता हाउस समूह ने एक पुराने एयरबस A320 विमान को एक आलीशान रेस्टोरेंट में तब्दील कर दिया है, जिसे ‘Fly Hyderabad’ नाम दिया गया है. यहाँ ग्राहकों को जमीन पर रहते हुए आसमान में उड़ने जैसा लग्जरी अहसास मिलता है.
इस रेस्टोरेंट की कहानी काफी दिलचस्प है. यह एयर इंडिया का एक रिटायर हो चुका विमान है, जिसे कोच्चि से हैदराबाद तक सड़क मार्ग के जरिए लगभग 1000 किलोमीटर का सफर तय करके लाया गया. सफर के दौरान यह विमान तब सुर्खियों में आया था जब आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में एक अंडरपास के नीचे फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद इसे वहाँ से निकाला गया और अब यह शमीरपेट झील के किनारे एक भव्य रेस्टोरेंट के रूप में अपनी नई पारी शुरू कर चुका है.
बोर्डिंग पास से शुरू होता है जायके का सफर‘Fly Hyderabad’ में प्रवेश करने की प्रक्रिया बिल्कुल हवाई अड्डे जैसी है. यहाँ ग्राहकों को प्रवेश के समय ‘बोर्डिंग पास’ दिया जाता है. रेस्टोरेंट के अंदर का इंटीरियर हूबहू एक लग्जरी फ्लाइट जैसा है, जिसमें आरामदायक सीटें और ओवरहेड केबिन मौजूद हैं. खास बात यह है कि यहाँ का स्टाफ भी पायलट और एयर होस्टेस की ड्रेस में नजर आता है, जो ग्राहकों को एक मुकम्मल इन-फ्लाइट डाइनिंग का अहसास कराता है. शाम के समय विमान के डैने (Wings) पर बना ओपन-डेक कैफे और शमीरपेट झील का नजारा इसे कपल्स और परिवारों के लिए एक बेहतरीन स्पॉट बनाता है.
स्वाद, मनोरंजन और बजटखाने की बात करें तो यहाँ पिस्ता हाउस की मशहूर बिरयानी, हलीम और कबाब के साथ-साथ कॉन्टिनेंटल और चाइनीज डिशेज की लंबी फेहरिस्त है. यह रेस्टोरेंट मल्लारेड्डी एयर सिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. यहाँ प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति लगभग 300 से 500 रुपये का बोर्डिंग पास लेना पड़ता है, जिसे बाद में खाने के बिल में एडजस्ट कर दिया जाता है. दो लोगों के खाने का औसत खर्च 1200 से 2000 रुपये के बीच आता है. यहाँ युवाओं के लिए गो-कार्टिंग और बच्चों के लिए गेमिंग जोन की सुविधा भी उपलब्ध है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
December 21, 2025, 13:46 IST
homeandhra-pradesh
जमीन पर हवाई सफर का मजा: हैदराबाद के ‘फ्लाई रेस्टोरेंट’ में बिरयानी का लुत्फ..



