उड़ता धुआं, बरसती गोलियां और अपराध की दुनिया, फिर अनुराग कश्यप का दिखा पुराना अंदाज, बैड कॉप का टीजर रिलीज
मुंबई. बॉलीवुड में अनुराग कश्यप अपनी अलग तरह की कहानियों के लिए पहचाने जाते हैं. अनुराग की फिल्मों में ड्रग्स, गोली और अपराध की काली दुनिया की झलक देखने को मिलती है. अब अनुराग कश्यप जल्द ही इसी तरह की एक सीरीज में नजर आने वाले हैं. अनुराग कश्यप की अपकमिंग सीरीज ‘बैड कॉप’ का टीजर रिलीज हो गया है.
इस टीजर में अनुराग कश्यप धाकड़ अंदाज में बंदूक चलाते नजर आ रहे हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली इस सीरीज का टीजर देखकर ही इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. अनुराग कश्यप के साथ बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गुलशन देवैया भी बेहिसाब बंदूकें चलाते नजर आ रहे हैं. लोगों को इस सीरीज की झलक पाकर ही इसकी कहानी के फ्लेवर का अंदाजा लग गया है. अनुराग के फैन्स भी इस सीरीज को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.
आदित्य दत्त कर रहे हैं सीरीज का डायरेक्शनअनुराग कश्यप अब पर्दे पर एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं. अनुराग कश्यप की अपकमिंग सीरीज बैड कॉप को आदित्य दत्त ने डायरेक्ट किया है. सीरीज में अनुराग कश्यप भी डबल रोल प्ले कर सकते हैं. ये सीरीज हॉलीवुड में आई बैड कॉप नाम की ही सीरीज का हिंदी रीमेक है. इस सीरीज को पूरी दुनिया में प्यार मिला था. इसके बाद अब इस सीरीज का हिंदी रीमेक बनाया जा रहा है. इस सीरीज से भी दर्शकों को कुछ नया देखने की उम्मीद है. लेकिन खास बात ये है कि अनुराग कश्यप ने इस सीरीज को डायरेक्ट नहीं किया है. बल्कि खुद लीड रोल में एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं.