Fog slows down speed of superfast express trains, passengers worried – News18 हिंदी

नरेश पारीक/चूरू:- अंचल में पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते जा रहे हैं. जबरदस्त कोहरे ने ना सिर्फ लोगों की आम दिनचर्या प्रभावित कर दी है, बल्कि ठंड और कोहरे के चलते सब कुछ ठहर सा गया है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं साथ ही साथ रेल यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. चूरू पहुँच रही करीब 5 ट्रेनें इन दिनों कोहरे के कारण प्रभावित हुई हैं. घने कोहरे ने सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दी है.
इन ट्रेनों की थमी रफ्तार
स्टेशन अधिक्षक सुरेश माथुर ने बताया घने कोहरे के चलते हावड़ा, बाड़मेर सुपरफास्ट वीकली एक्सप्रेस ट्रेन 7 घंटे देरी से पहुँची. दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर ट्रेन 50 मिनट देरी से, दिल्ली – सराय रोहिल्ला बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस करीब दो घंटे देरी से. हरिद्वार बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस वीकली ट्रेन दो घंटे देरी से और इंदौर बीकानेर स्पेशल वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंची है. इसके चलते रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
नोट:- Ayodhya Ram Mandir Live: क्या आपके घर आया है रामलला का पीले चावल वाला निमंत्रण?, तो अवश्य करें यह काम, प्रभु श्री राम के साथ होगी हनुमान जी की कृपा
जिले में गिरा तापमान
चूरू मौसम केंद्र प्रभारी रविन्द्र सिहाग ने बताया कि रविवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया, तो वही अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री रहा. लगातार गिरते तापमान के चलते अस्पताल में सर्दी, जुकाम के मरीजों की भरमार है. अलाव और हीटर भी अब राहत नहीं दे पा रही है. शहर में जगह-जगह लोग अलाव जलाकर बैठे नजर आ रहे है. सड़को पर चल रहे इक्के-दुक्के वाहन लाइटों के सहारे रेंगते नजर आ रहे हैं.
.
Tags: Churu news, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 13:48 IST