अजमेर की इस तंग गली में है फैशन का वो खजाना, जिसके सामने बड़े-बड़े मार्केट भी फीके!

Last Updated:December 01, 2025, 21:57 IST
Ajmer Best Market : अजमेर का चूड़ी बाजार रंगीन चूड़ियों, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और हेयर एक्सेसरीज़ के लिए प्रसिद्ध है, जहां शादी और रोजमर्रा की शॉपिंग के लिए महिलाओं की पहली पसंद है.
अजमेर. अजमेर शहर अपनी संस्कृति, परंपरा और खास तौर पर खरीदारी की बेहतरीन जगहों के लिए जाना जाता है. अगर आपके घर में शादी की तैयारी चल रही है और महिलाओं की शॉपिंग लिस्ट सबसे आगे है, तो चूड़ी बाजार आपके लिए बिल्कुल सही जगह है. यह बाजार महिलाओं की पसंद का केंद्र माना जाता है, जहां रंग, डिजाइन और क्वालिटी तीनों का अनोखा मेल देखने को मिलता है.
चूड़ी बाजार में कदम रखते ही दुकानों की चमकती रौनक और सजी हुई चूड़ियों की कतारें किसी का भी मन मोह लेती हैं. यहां कांच की नाजुक चूड़ियों से लेकर मेटल और लाख की चूड़ियां तक हर तरह की वैराइटी मिलती है. शादी-ब्याह के लिए तैयार किए जाने वाले खास सेट, मैचिंग कलेक्शन और ट्रेंडिंग डिजाइन की ब्रेसलेट टाइप चूड़ियां इस बाजार की पहचान हैं. रंगों की विविधता और डिजाइन की खूबसूरती किसी भी पारंपरिक या मॉडर्न लुक को खूबसूरती से पूरा करती है.
चूड़ियों की कई वैराइटी
दुकानदार मोहित बताते हैं कि यहां शादी से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल तक के लिए हर तरह की चूड़ियां मिलती हैं. ग्राहकों को इतने डिजाइन मिलते हैं कि शॉपिंग करते हुए समय का अंदाजा ही नहीं लगता. महिलाएं कांच की चूड़ियों से लेकर लाख की कई तरह की चूड़ियां यहां खरीद सकती हैं, जिससे उन्हें बाजार में कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ती. यही वजह है कि यह बाजार अजमेर की महिलाओं के लिए सबसे भरोसेमंद शॉपिंग स्पॉट माना जाता है.
बाजार में मिलने वाले अन्य प्रोडक्ट्सइस बाजार में सिर्फ चूड़ियां ही नहीं बल्कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हेयर एक्सेसरीज़ और महिलाओं के फैशन से जुड़े कई अन्य प्रोडक्ट भी मिलते हैं. दाम किफायती होते हैं, जिससे हर बजट के लोग बेझिझक यहां खरीदारी करते हैं. स्थानीय दुकानदारों की विनम्रता और वर्षों पुरानी दुकानें इस मार्केट की लोकप्रियता को और मजबूत बनाती हैं.
बाजार खुलने का समययह बाजार थोड़ा देर से खुलता है और रोजाना सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलता है. त्योहारों और शादी के सीजन में यहां काफी भीड़ रहती है. पार्किंग की समस्या भी बड़ी हो जाती है क्योंकि शादियों की खरीदारी के दौरान बाजार में लोगों की भीड़ चरम पर होती है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 21:57 IST
homerajasthan
अजमेर की इस तंग गली में है फैशन का वो खजाना, जिसके सामने बड़े मार्केट भी फीके!



