घर पर गद्दे साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, बिना धोए और उठाए गद्दे बनेंगे फ्रेश, पैसे की भी होगी बचत

Last Updated:December 24, 2025, 07:20 IST
Mattresses Cleaning Tricks: घर पर गद्दे साफ करना अब आसान और सस्ता हो गया है. ड्राई क्लीन या गहरी सफाई के बजाय घर पर ही एक साधारण घोल और टॉवल की मदद से गद्दे की सतह से धब्बे, पीलापन और धूल हटाई जा सकती है. वैक्यूम क्लीनर और स्टीम वैक्यूम का इस्तेमाल करके गद्दे पूरी तरह से स्वच्छ, फ्रेश और होटल जैसे नए बनाए जा सकते हैं. इस तरीके से समय, मेहनत और पैसा दोनों बचता है और गद्दे लंबे समय तक साफ रहते हैं.
आज हम आपको एक आसान ट्रिक बता रहे हैं जिससे घर के गद्दे बिना धोए और उठाए साफ किए जा सकते हैं. होटलों में भी यही तरीका इस्तेमाल होता है. इसके लिए ड्राई क्लीन में पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस एक साधारण चीज की मदद से आप गंदे और धूल भरे गद्दों को साफ कर सकते हैं. यह तरीका तेज, आसान और सुरक्षित है, जिससे गद्दे लंबे समय तक साफ और फ्रेश बने रहते हैं. अब घर पर ही गद्दे आसानी से क्लीन करें और समय व पैसे की बचत करें.

गद्दों की सफाई के लिए सबसे पहले बाउल में 1 मग पानी डालें. इसमें 2-2 चम्मच लिक्विड सोप या डिटर्जेंट, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और फैब्रिक सॉफ्टनर मिलाकर एक स्मूद घोल तैयार करें. अब एक टॉवल लें और इसे तैयार किए गए घोल में गीला करके हल्का निचोड़ लें, ताकि बहुत ज्यादा पानी टॉवल में न रहे. इस टॉवल की मदद से आप गद्दे की सतह को साफ कर सकते हैं. यह तरीका आसान, तेज और घर पर ही गद्दे को फ्रेश बनाए रखने के लिए उपयुक्त है.

अब गीले टॉवल को प्रेस पर नीचे से ऊपर की ओर लपेटें या बांध दें. फिर प्रेस को गद्दे पर चलाएं जैसे सामान्य प्रेस करते हैं. इस तरीके से बिना गद्दे को पूरी तरह गीला किए, सतह पर लगे धब्बे, पीलापन और गंदगी आसानी से हट जाती है. यह ट्रिक बड़े-बड़े होटलों में गद्दों की सफाई के लिए इस्तेमाल होती है. अब आप भी घर पर इस आसान और तेज तरीके को अपनाकर गद्दों को फ्रेश और साफ रख सकते हैं, जिससे सफाई में समय और मेहनत दोनों की बचत होती है.
Add as Preferred Source on Google

घर के गंदे हो रहे गद्दों को साफ रखने के लिए एक आसान तरीका है कि जब भी चादर बदलें, वैक्यूम क्लीनर की मदद से गद्दे की सफाई जरूर करें. मैट्रेस के अंदर समय के साथ धूल और मिट्टी जम जाती है, जिससे गंदगी पनपने लगती है. वैक्यूम क्लीनर से यह धूल मिट्टी आसानी से हट जाती है और गद्दे के कोनों में छुपी गंदगी भी साफ हो जाती है. इस सरल उपाय से गद्दे लंबे समय तक फ्रेश और स्वच्छ बने रहते हैं.

माइट्स और बैक्टीरिया को साफ करने के लिए स्टीम वैक्यूम का इस्तेमाल बहुत प्रभावी तरीका है. इससे पुराने गद्दे हमेशा नए जैसे बन जाते हैं और गंदगी या धूल की वजह से कोई समस्या नहीं होती. गद्दों से किसी भी प्रकार की बदबू नहीं आती और सतह पूरी तरह से फ्रेश रहती है. इस तरीके से गद्दे होटल जैसे नए दिखाई देने लगते हैं. स्टीम वैक्यूम के उपयोग से गद्दे लंबे समय तक साफ, स्वच्छ और आरामदायक बने रहते हैं, जिससे सफाई और स्वास्थ्य दोनों का ध्यान रखा जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 24, 2025, 07:20 IST
homelifestyle
घर पर गद्दे साफ करने की आसान ट्रिक, बिना धोए और उठाए हो जाएंगे फ्रेश



