food and civil supply | खाद्य सुरक्षा योजना-राजस्थान में नए जुडे़ लाभार्थियों के लिए मिलेगा प्रत्येक माह इतना गेहूं
जयपुरPublished: Dec 04, 2022 11:01:47 pm
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत भी मिलेगा गेहूं

खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थी गेहूं लेते हुए
जयपुर.
प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना में नए परिवार जोड़ने की प्रक्रिया जारी है। जैसे-जैसे नाम जुड़ते जा रहे हैं, वैसे ही खाद्य विभाग खाद्य सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गेहूं के आवंटन की मात्रा बढ़ा रहा है। जिससे योजना में जुड़ने वाला कोई भी परिवार गेहूं लेने से वंचित नहीं रहे।
विभाग के उपायुक्त रामस्वरूप ने बताया कि जनवरी माह के लिए 2 लाख 28 हजार 829 मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन राशन डीलरों को आवंटित कर दिया है। यह मात्रा दिसंबर माह के मुकाबले लगभग 15 हजार मीट्रिक टन ज्यादा है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अक्टूबर माह में गेहूं लेने से वंचित रहे लाभार्थी 7 दिसंबर तक गेहूं ले सकते हैं। यह योजना 31 दिसंबर तक ही लागू रहेगी। नए जुड़े परिवारों को इस योजना के तहत गेहूं वितरण के लिए 13 हजार मीट्रिक टन गेहूं अतिरिक्त आवंटित किया है। आवंटित गेहूं का उठाव राशन डीलरों को 31 दिसंबर तक करना होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बजट घोषणा में खाद्य सुरक्षा योजना में दस लाख नए परिवार जोड़ने की घोषणा की थी। योजना में नाम जोड़ने के लिए विभाग ने जब पोर्टल खोला तो 19 लाख से ज्यादा आवेदन पोर्टल पर आ चुके थे। अब विभाग इन आवेदनों का सत्यापन उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी से करवा रहा है।
सत्यापन के बाद 1 लाख 65 हजार नए परिवार अभी तक खाद्य सुरक्षा येाजना में जोडे जा चुके हैं। वहीं योजना में 20 लाख नाम जोडे जा सकते हैं। अभी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 4 करोड 26 लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह प्रति यूनिट 5 किलोग्राम गेहूं दिया जा रहा है।
सम्बधित खबरे