Rajasthan
food and civil supply | राजस्थान के खाद्य मंत्री के तल्ख तेवर- होटल वाले 10 रुपए की पानी की बोतल को 200 में बेच रहे हैं, अधिकारी चुप क्यों हैं
जयपुरPublished: Dec 26, 2022 10:31:32 pm
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह

जयपुर.
खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे राज्य में होटलों में लूट मची हुई है। 10 रुपए की पानी की बोतल को 200 रुपए में बेचा जा रहा है। विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। खाचरियावास शनिवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में बोल रहे थे। जेएलएन रोड स्थित हरिश्चन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान में आयोजित समारोह में उन्होंने वहां बैठे एक अधिकारी से पूछा कि ये कैसे हो रहा है, तो अधिकारी इधर-उधर के जवाब देने लगे।