Rajasthan
दिवाली से पहले एक्शन मोड में खाद्य विभाग, जांच के दौरान 90 किलो सोनपापड़ी नष्ट

Kota News: चंद्रवीर सिंह जादौन ने Local 18 को बताया कि दशहरा मेले में देखा गया कि बिसलेरी से मिलते-जुलते ब्रांड की बोतले बेची जा रही थी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप अग्रवाल चंद्रवीर सिंह जादौन और नितेश गौतम रोड नंबर 6 स्थित पथ इंडस्ट्रीज पहुंचे, जहां बेल्सरी नाम से पानी पैक किया जा रहा था.