food festival will be held in kota for 3 days, know the location and timing – News18 हिंदी

शक्ति सिंह/कोटा. अगर आप स्वादिष्ट व्यंजनों के शौकीन हैं तो कोटा के गढ़ पैलेस में होने वाला है बिगेस्ट फूड फेस्टिवल आपके लिए एक बेस्ट जगह हो सकती है. यह फूड फेस्टिवल 23 दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक चलेगा और आपको स्ट्रीट फूड से लेकर हर प्रकार के व्यंजनों का आनंद लेने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही आपको इस स्थान पर पपेट शो भी देख पाएंगे.
हाडोती हेरिटेज ऑर्गेनाइजेशन फाउंडर सर्वेश सिंह हाडा ने बताया कि एजुकेशन सिटी कोटा मैं लाखों बच्चे बाहर से इंजीनियर और डॉक्टर की कोचिंग करने आते हैं. ऐसे में इन बच्चों को हेरिटेज से कनेक्ट करना पुरानी परंपराओं को नए बच्चों के सामने युवाओं के सामने लेकर आना साथ ही भोजन परंपरा का प्रचार, पर्यटकों को कोटा से जोड़ने व राजस्थान के अन्य उत्सवों की तरह कोटा में भी एक उत्सव को स्थापित करने के उद्देश्य से प्रेरित होकर कोटा फ़ूड फेस्टिवल के तीसरे संस्करण का आयोजन गढ़ पैलेस में स्थित बादल महल में 23-24-25 दिसंबर को होने जा रहा है. फेस्टिवल में लाइव फ़ूड स्टाल्स के साथ म्यूजिक कॉन्सर्ट्स, फ़ूड कंपीटिशंस, कुकिंग वर्कशॉप , पपेट शो इत्यादि कार्यक्रम दिन भर होंगे. फेस्टिवल मे 30 से अधिक स्टाल्स व 40 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.पहले दो सेशन उम्मीद क्लब में आयोजित हो चुके हैं इस बार तीसरा सेशन फूड फेस्टिवल का आयोजित होगा.
हाडोती हेरिटेज ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ी मयूरी ने बताया कि हाडोती हेरिटेज ऑर्गेनाइजेशन फूड फेस्टिवल को आयोजित कर रही है. इस प्रोग्राम में 50 से ज्यादा आर्टिस्ट अपना परफॉर्मेंस देंगे जैसलमेर के लँगा बंदू, कालबेलिया डांसर, दिल्ली के पपेट शो होंगे राजस्थान के अलग-अलग जिलों में कुछ ना कुछ खास होता है. कोटा फूड फेस्टिवल में घरेलू महिलाओं के लिए होममेड आइटम की स्टाल लगा सकते हैं इसमें उनकी कास्ट भी कम रखी गई है. अगर आप भी इस कोटा फूड फेस्टिवल में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो कोटा फूड फेस्टिवल करके सोशल मीडिया पर पेज मिल जाएगा या फिर हाडोती हेरिटेज नाम के पेज पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
.
Tags: Food, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 13:27 IST