Rajasthan Exit Polls 2023: राजस्थान में कायम रहेगा रिवाज, बदलेगा राज! पढ़ें क्या है जन की बात

हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 एग्जिट पोल
जन की बात में सामने आया बीजेपी का पलड़ा भारी
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के बाद एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. जन की बात के अनुसार एक बार फिर राजस्थान अपने रिवाज को कायम रखता हुआ नजर आ रहा है. एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. एग्जिट पोल के अनुसार यह दीगर बात है कि वह 2003 और 2013 के मुकाबले कम सीटों के साथ सत्ता में वापसी कर रही है. जन की बात के अनुसार इस बार राजस्थान में भाजपा को 111 सीटें और कांग्रेस को 74 सीटें मिलती दिख रही है. सूबे में इस बार 14 सीटें अन्य पार्टियों और निर्दलीयों को मिलने का अनुमान है.
राजस्थान में इस बार बंपर वोटिंग हुई है. यहां 25 नवंबर को संपन्न हुए मतदान में 75.45 फीसदी मतदाता बूथों तक पहुंचे हैं. यहां पिछले चुनाव के मुकाबले 0.74 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई है. गत बार राजस्थान में कांग्रेस को 39.82 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि बीजेपी को 39.28 फीसदी वोट मिले थे. यानी कांग्रेस महज 0.54 फीसदी वोट के अंतर से सत्तारुढ़ हुई थी. मतदान के बाद बीजेपी लगातार यह दावा कर रही है कि बढ़ा हुआ वोट प्रतिशत गहलोत सरकार के खिलाफ गया है. राजस्थान की कुल 200 सीटों में से इस बार भी 199 सीटों पर चुनाव हुआ है. करणपुर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी का निधन हो जाने के कारण वहां मतदान नहीं हुआ. वहां बाद में चुनाव होगा.

बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर- एक्सिस माय इंडिया
AXIS My इंडिया के एग्जिट पोल की मानें तो राजस्थान में इस बार कांटे की टक्कर है. इस एग्जिट पोल में मरुधरा में बीजेपी को 80 से 106 सीटें और कांग्रेस को 80 से 100 सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं. वहीं अन्य पार्टियों और निर्दलीयों को 9-18 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. AXIS My इंडिया के मुताबिक बीजेपी हाड़ौती में काफी बढ़त बनाती दिख रही है. वहां बीजेपी को 11 और कांग्रेस को 6 सीट मिलने का अनुमान जा रहा है. वहीं कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले शेखावाटी इलाके में इस बार बीजेपी अपनी सीटें बढ़ाती दिख रही है. लेकिन फिर भी वहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. वहां कुल 21 सीटों में बीजेपी को सात और कांग्रेस को 12 सीटें और दो सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही है.
पोलस्टार्ट और पोल ऑफ पोल्स के एग्जिट पोल ने जताया ये अनुमान
पोलस्टार्ट के एग्जिट पोल में बीजेपी को 100 से 110 और कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक कांग्रेस को 199 में से 77 और बीजेपी के खाते में 109 सीटें आने की संभावना जताई गई है. वहीं 13 सीटें अन्य को मिलने के आसार हैं. इसके अलावा C-Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में बीजेपी 94-114, कांग्रेस 71-91 अन्य को 9-19 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं CNX का एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को 94-104, बीजपी को 80-90 और अन्य को 14-18 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
.
Tags: Exit poll, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 19:10 IST