जहां दिखे भूखा वहां पहुंचे खाना, किसी देवदूत से कम नहीं है यह गाड़ी, गरीबों की मिटाती है भूख
पाली. 25 दिसंबर पर क्रिसमस डे मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन सांता अपनी झोली में गिफ्ट भरकर लेकर आता है. ऐसे में पाली में इन दिनों देखा जाए तो उन गरीब परिवारों के लिए एक वाहन ऐसा है जो सांता का ही काम कर रहा है. जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि पाली में इन दिनों एक वाहन है जो अचानक से गरीब बस्तियों में पहुंच जाता है और उन परिवारों को खाना देकर उनका पेट भरने का काम करता है जो इस उम्मीद में बैठे होते है कि कोई सांता बनकर आएगा और खाने से भरा पैकेट उनके हाथों में देगा, ताकि वह अपनी भूख मिटा सके. कवाड परिवार की ओर से इसी तरह की पहल की गई है कि शादी समारोह में बचने वाले खाने को इन जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने का काम कर रहा है. जिससे शादियों में बचने वाला भोजन का वेस्टेज भी न हो साथ ही यह जरूरतमंद लोग अपना पेट भर सके.
फीता काटकर किया मोबाइल वेन का लोकार्पण कवाड परिवार द्वारा संचालित होने वाली भोजन वाहन मोबाइल वेन का लोकार्पण समाजसेवी गोभक्त छोगा लाल बोहरा ने फीता काटकर किया. इस दौरान रोटी बैंक अध्यक्ष आनंद कवाड, लखपत भंडारी, आईसी जैन, राजेंद्र, आदित्य कुमार मेहता जालौर, सुरेश सुराणा, तारकेश्वर मेहता, मोहन कटारिया मौजूद रहे. यह वाहन प्रतिदिन अब ऐसे ही जरूरतमंद और गरीब परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम करती नजर आएंगी. इस मोबाइल वाहन का लोकार्पण मानपुरा भाकरी स्थित ओम ओम शांति सुरेश्वर गुरु मंदिर में आयोजित मुख्य ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान किया गया.
वाहन पर तीन अलग-अलग संपर्क नम्बर भी जारीरोटी बैंक के अध्यक्ष आनंद कवाड की मानें तो यह पहला मोबाइल भोजन वाहन होगा और इसका संपूर्ण खर्च कवाड परिवार द्वारा वहन किया गया है. वाहन पर तीन अलग-अलग संपर्क नंबर जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से मांगलिक कार्यक्रम आयोजित इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
Tags: Food, Local18, Pali news, Rajasthan news, Social Welfare
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 15:24 IST