जोधपुर में खाटू श्याम भजन संध्या का भव्य आयोजन

Last Updated:March 01, 2025, 15:17 IST
जोधपुर में खाटू श्याम के प्रति श्रद्धा को देखते हुए दशहरा मैदान में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया. सिंगर शुभम-रूपम और सोनू वाधवानी ने भजनों से मंत्रमुग्ध किया.X
जोधपुर में खाटू श्याम के भजन संध्या का भव्य आयोजन
हाइलाइट्स
जोधपुर में खाटू श्याम के भजन संध्या का आयोजन हुआ.सिंगर शुभम-रूपम और सोनू वाधवानी ने भजनों से मंत्रमुग्ध किया.हजारों भक्तों ने भजन संध्या में भाग लिया और नाचते-गाते दिखे.
जोधपुर. जोधपुर में खाटू श्याम के प्रति बढ़ती श्रद्धा को देखते हुए एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसे हजारों श्याम भक्तों ने अपनी उपस्थिति से भव्य बनाया. यह आयोजन जोधपुर के दशहरा मैदान, सेक्टर 16, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में कोलकाता से आए प्रसिद्ध सिंगर शुभम-रूपम और जोधपुर के ही सोनू वाधवानी ने बाबा श्याम के भजनों से भक्तों का दिल छू लिया. इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने वाले श्याम भक्तों का कहना था कि यह उत्सव उन्हें भक्ति के रंग में रंगने और खाटू श्याम से जुड़ने का अनमोल अवसर प्रदान किया यह आयोजन श्री श्याम मंदिर, सेक्टर 14, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया था, जो कि इस मंदिर का तीसरा फाग उत्सव था.
जोधपुर के खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ अब पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है, जो खाटू श्याम के प्रति अपनी श्रद्धा को हर संभव तरीके से दिखाते हैं. भजन संध्या में भाग लेने के लिए जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग पहुंचे थे, जिन्होंने एक साथ खाटू श्याम के जयकारे लगाए.
भव्यता और समर्पण की मिसालयह आयोजन केवल एक भजन संध्या नहीं बल्कि भक्ति और विश्वास का प्रतीक बन गया. सिंगर शुभम्-रूपम और सोनू वाधवानी के गायन ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस आयोजन को यादगार बना दिया. जोधपुर के इस मंदिर में हर दिन खाटू श्याम के दर्शन करने आने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जो उनके प्रति भक्तों की गहरी श्रद्धा को दर्शाता है. इस आयोजन में हजारों की संख्या में खाटू श्याम के भक्तों ने भाग लिया और उत्साह से भरे हुए नारे लगाए. ‘जय खाटू श्याम’ के उद्घोष के साथ पूरा मैदान गूंज उठा.
मीठे-मीठे भजनों पर झूमते नाचते हुए नजर आएशुक्रवार को श्री श्याम मंदिर, सेक्टर 14, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड द्वारा यह आयोजन जोधपुर के दशहरा मैदान, सेक्टर 16, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में प्रांगण में विशाल भजन संध्या आयोजित हुई जो देर रात तक चली. इस भजन संध्या में फागण के भजनों पर भक्त नाचते-गाते और झूमते हुए दिखे. खाटू श्याम जी की तर्ज पर भव्य श्याम फागोत्सव मनाया मनाया गया. मंदिर पुजारी रामूराम चंदानी ने बताया कि श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में श्याम बाबा और भक्तों के साथ फूलों की होली खेली गई. इस दौरान बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया. बाबा श्याम को छप्पन भोग धराया गया. वहीं, भक्त भी फागण के मीठे-मीठे भजनों पर झूमते नाचते हुए नजर आए.
आकर्षक रहा बाबा का श्रृंगारइस मंदिर की खासियत ही यही है कि यहां पर बाबा श्याम का जो श्रृंगार किया जाता है, वह काफी आकर्षक रहता है. जब फागुन माह चल रहा, तो बाबा श्याम का श्रृंगार खास न हो, ऐसा कैसे संभव है. तीसरा फाग उत्सव पर खाटू श्याम जी की जिस तरह से साज-सजावट की गई, वह आकर्षण का केन्द्र बना. ऐसे में खाटू श्याम जी के प्रति लोगों के मन में आस्था और विश्वास इतना है कि सुबह से ही जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्टर स्थित श्री मंछापूर्ण महादेव श्री श्याम मंदिर में भक्तों की भीड पहुंच रही है.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 15:17 IST
homedharm
सिंगर शुभम्-रूपम और सोनू वाधवानी ने किया खाटू श्याम के भजन का अद्भुत प्रदर्शन