Rajasthan
Food testing eco-system will be strengthened | फूड टेस्टिंग इको-सिस्टम को मजबूत होगा, नए पदों को मंजूरी दी गहलोत ने
जयपुरPublished: Jul 01, 2023 07:08:25 pm
प्रदेश में फूड टेस्टिंग इको-सिस्टम को मजबूत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
जयपुर। प्रदेश में फूड टेस्टिंग इको-सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए 25 नए फूड सेफ्टी वाहनों (चल प्रयोगशालाएं) का संचालन होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इनके लिए 75 संविदा पदों के सृजन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।