तू रह दूसरे की खोज में… धनश्री-चहल का हुआ तलाक, वायरल हुआ रूमर्ड GF आरजे महविश का पोस्ट, दिया घर-गृहस्थी पर ज्ञान

Last Updated:March 20, 2025, 15:55 IST
Rj mahvash Video Viral After Dhanashree Verma-Yuvendra Chahal Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद किक्रेटर की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको फैंस धनश्री से जोड…और पढ़ें
धनश्री वर्मा-युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद आरजे महवश का वीडियो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया.चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का वीडियो वायरल.महवश ने वीडियो में डेटिंग पर ज्ञान दिया.
नई दिल्ली. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का आखिरकार तलाक हो गया है. दोनों की शादी 4 साल में ही टूट गई. पिछले साल से दोनों के बीच खटपट की खबरें थीं, जो सच साबित हुईं. बॉम्बे हाईकोर्ट ने आज यानी 20 मार्च को चहल और धनश्री के तलाक पर मुहर भी लगा दी. धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये देंगे. तलाक के बाद अब युवी की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश की एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ये कह रहे हैं कि ये तंज उन्होंने धनश्री के लिए ही मारा है.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रास्ते अब अलग-अलग हो गए हैं. दोनों के बीच ये दरार क्यों आईं ये फैंस जानना चाहते हैं. लेकिन अभी भी ये राज बना हुआ है. तलाक के बाद युजवेंद्र की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको फैंस धनश्री वर्मा से जोड़ रहे हैं.
‘तू रह दूसरे की खोज में, हम अपनी मौज में…’आरजे महवश ने एक रील शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तू रह दूसरे की खोज में, हम अपनी मौज में…’ इस वीडियो में महवश घर-गृहस्थी पर ज्ञान देती नजर आ रही हैं. उन्होंने बताया कि किस तरह के इंसान को डेट करना चाहिए.
अपने टाइप से अलग इंसान के साथ रिलेशनशिप…वीडियो में वो कहती हैं, ‘अगर आपको किसी मोटे या पतले, लंबे, छोटे, अंग्रेजी बोलने वाले, हिंदी बोलने वाले, जिम टाइप, अमीर, गरीब, सफल या असफल व्यक्ति को डेट करने का मन है तो यह आपकी पसंद है. जो तुम्हारा टाइप है उसे ही डेट करो, लेकिन अपने टाइप से अलग इंसान के साथ रिलेशनशिप में आके उसको काउंटर मत फील कराओ. लगातार अपने पार्टनर को दूसरे लड़के, लड़कियों से कंपेयर मत करो. वो तो ये करता है, ऐसा रहता है, अहंकार देखो. हां तो जाओ उसके साथ.। उसके साथ कैफे में जाके आस-पास के अच्छे लड़के या हॉट लड़कियों को चेक आउट करना शर्मनाक है.ये बहुत छोटी सी बात लगती है, लेकिन एक गधे का बच्चा आपका आत्मविश्वास लाइफटाइम के लिए खा जाएगा.’