Foods That Trigger Piles Pain and Bleeding Avoid Immediately | बवासीर के मरीजों के लिए बेहद खतरनाक हैं ये फूड्स | बवासीर में ये चीजें बढ़ाती हैं दर्द जलन और ब्लीडिंग

Last Updated:January 06, 2026, 22:48 IST
Foods That Trigger Piles: बवासीर एक गंभीर बीमारी है, जिसमें शौच करते समय अत्यधिक दर्द, जलन और ब्लीडिंग होती है. इस समस्या को कंट्रोल रखने के लिए सही खानपान बेहद जरूरी है. मसालेदार खाना, तला-भुना, मैदा, रेड मीट, ज्यादा नमक, शराब, चाय-कॉफी और अत्यधिक मीठे फूड्स बवासीर की परेशानी को बढ़ा बना सकते हैं. ये सभी फूड्स कब्ज, सूजन और जलन को बढ़ाते हैं, जिससे टॉयलेट के समय दर्द और ब्लीडिंग की समस्या बढ़ जाती है. बवासीर में फाइबर से भरपूर हल्का खाना फायदेमंद होता है. सही डाइट अपनाकर बवासीर की तकलीफ से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है.
बवासीर एक दर्दनाक समस्या है और इससे बड़ी संख्या में लोग जूझ रहे हैं. लंबे समय तक कब्ज रहने से बवासीर हो सकती है. बवासीर होने पर लोग दवा पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन खानपान में लापरवाही बरतते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो कुछ फूड्स ऐसे होते हैं, जो बवासीर के घावों को और ज्यादा बिगाड़ सकते हैं. अगर बवासीर में सही डाइट न ली जाए तो टॉयलेट के समय दर्द, जलन और ब्लीडिंग की समस्या बढ़ सकती है.

मसालेदार खाना : मेडिकल न्यूज टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बवासीर के मरीजों को ज्यादा मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए. बहुत ज्यादा मिर्च-मसाले वाला खाना बवासीर के मरीजों के लिए सबसे खतरनाक माना जाता है. यह आंतों में जलन पैदा करता है और मल त्याग के समय दर्द को बढ़ा देता है. मसाले गुदा क्षेत्र की सूजन को भी बढ़ा सकते हैं.

तला भुना और जंक फूड : समोसा, पकौड़े, बर्गर, पिज्जा जैसे फूड्स में फाइबर की मात्रा बेहद कम होती है. ये कब्ज को बढ़ाते हैं और मल को सख्त बना देते हैं, जिससे बवासीर के मस्सों पर ज्यादा दबाव पड़ता है. अगर आप बवासीर के मरीज हैं, तो तले-भुने और जंक फूड्स से दूरी बनाएं. इसके बजाय हेल्दी फूड्स का सेवन करें.
Add as Preferred Source on Google

मैदा और रिफाइंड फूड्स : मैदा से बने ब्रेड, बिस्किट, केक और नूडल्स पाचन को धीमा कर देते हैं. इनमें फाइबर न के बराबर होता है, जिससे कब्ज की समस्या बढ़ती है और बवासीर के लक्षण गंभीर हो जाते हैं. मैदा का सेवन पाचन तंत्र के लिए बेहद नुकसानदायक माना जाता है. बाजार की अधिकतर चीजें मैदा से बनी होती हैं. ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए.

रेड मीट : आपको जानकर हैरानी होगी कि रेड मीट का सेवन बवासीर की समस्या को ट्रिगर कर सकता है. रेड मीट को पचाना शरीर के लिए कठिन होता है. यह आंतों पर दबाव डालता है और मल को कठोर बनाता है. बवासीर के मरीजों को रेड मीट से दूरी बनानी चाहिए. रेड मीट को किडनी के लिए भी नुकसानदायक माना जाता है.

ज्यादा नमक वाला खाना : नमक ज्यादा खाने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इससे मल सूखा और कठोर हो जाता है, जो बवासीर में दर्द और ब्लीडिंग की वजह बन सकता है. बवासीर के मरीजों को नमक का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए.

चाय, कॉफी और शराब : बवासीर के मरीजों को चाय-कॉफी और शराब से परहेज करना चाहिए. चाय और कॉफी में कैफीन होता है, जबकि शराब में अल्कोहल होता है. कैफीन और अल्कोहल शरीर को डिहाइड्रेट करते हैं. पानी की कमी से कब्ज बढ़ती है, जो बवासीर के लिए बेहद नुकसानदायक है. खासकर शराब बवासीर की सूजन को और बढ़ा सकती है.

बहुत ज्यादा मीठा : ज्यादा चीनी और मिठाइयां पाचन तंत्र को कमजोर करती हैं. इससे गैस, कब्ज और सूजन की समस्या बढ़ती है, जो बवासीर के दर्द को और असहनीय बना सकती है. बवासीर के मरीजों को कोल्ड ड्रिंक्स और अन्य शुगरी ड्रिंक्स का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इन ड्रिंक्स में चीनी की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 06, 2026, 22:48 IST
homelifestyle
बवासीर के मरीजों के लिए खतरनाक हैं ये 7 फूड्स ! गलती से भी न करें सेवन, वरना..



