‘3 घंटे तक मैं लगातार…’ होली पर जब अर्जुन बिजलानी ने पी भांग, हरकतें देख खूब हंसे थे दोस्त

Last Updated:March 14, 2025, 16:05 IST
Arjun Bijlani Holi Anecdotes: अर्जुन बिजलानी ने होली पर भांग पीने का मजेदार किस्सा सुनाया और बताया कि अब वे भांग से डरते हैं. उन्होंने होली को परिवार के साथ मनाने की खुशी जताई और पीले रंग से अपने खास लगाव का जि…और पढ़ें
अर्जुन बिजलानी कई हिट शोज का हिस्सा रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@arjunbijlani)
हाइलाइट्स
अर्जुन बिजलानी ने होली पर भांग पीने का मजेदार किस्सा सुनाया.अर्जुन ने बताया कि अब वे भांग से डरते हैं.अर्जुन को पीला रंग और ‘रंग बरसे’ गाना पसंद है.
नई दिल्ली: रंगों के त्योहार होली पर एंटरटेनमेंट जगत के सितारे उत्साह में डूबे नजर आए. इस बीच, टेलीविजन एक्टर अर्जुन बिजलानी ने होली से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. एक्टर ने बताया कि उन्होंने होली के जश्न में एक बार गलती से ‘भांग’ पी ली थी और इसके बाद वह अजीब हरकतें करने लगे थे. एक्टर ने बताया, ‘एक बार, मैंने गलती से भांग पी ली और तीन घंटे तक मैं लगातार एक ही चीज दोहराता रहा. मेरे दोस्त मुझे ऐसी हरकतें करते देखकर खूब हंसे थे. वह माहौल ही मजेदार था. हालांकि, उस अनुभव के बाद अब मैं भांग पीने से डरता हूं.’
एक्टर ने होली के उत्साह को लेकर कहा, ‘होली का मतलब है एकता और मेरे लिए, यह मेरे परिवार के बिना अधूरा है. नेहा, मेरी मां और अयान हमेशा मेरे साथ होते हैं, जिससे यह उत्सव और भी खास हो जाता है. अयान को रंगों और मिठाइयों का आनंद लेते देखना मुझे अपने बचपन की याद दिलाता है और अपने दोस्तों के साथ कोई भी त्योहार मनाना हमेशा मजेदार होता है.’
पीले रंग से है खास लगावअर्जुन ने अपने पसंदीदा पीले रंग का जिक्र करते हुए बताया कि पीला रंग उनकी शख्सियत पर फिट बैठता है. उन्होंने कहा, ‘पीला रंग खुशी, पॉजिटिविटी और एनर्जी का प्रतीक है. मैं हमेशा खुश रहने और अच्छे वाइब्स फैलाने की कोशिश करता हूं, ठीक वैसे ही जैसे पीला रंग करता है. जीवन होली की तरह रंगों से भरी होनी चाहिए, लेकिन मूल में मैं हमेशा पीले रंग की तरह उज्ज्वल और खुश रहना चाहता हूं.’
‘रंग बरसे’ गाना है पसंदअर्जुन ने यह भी बताया कि उनका पसंदीदा गाना कौन सा है, जिसके साथ होली का जश्न और भी शानदार बन जाता है. उन्होंने ‘रंग बरसे’ को होली का सबसे बेहतरीन गाना बताया. उन्होंने कहा, ‘जब यह गाना बजता है, आपको बस मुट्ठी में गुलाल भरकर दिल खोलकर नाचने का मन करता है. ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे…’ गाने की धुन, बोल पूरे माहौल को मजेदार बना देता है!’ अर्जुन बिजलानी लेफ्ट राइट लेफ्ट, मिले जब हम तुम, मेरी आशिकी तुम से ही, नागिन और इश्क में मरजावां जैसे शो में काम कर चुके हैं.
First Published :
March 14, 2025, 16:05 IST
homeentertainment
‘3 घंटे तक…’ होली पर जब अर्जुन ने पी भांग, हरकतें देख खूब हंसे थे दोस्त