किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है यह स्कीम, 50 फीसदी तक सरकार दे रही सब्सिडी, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Last Updated:March 15, 2025, 18:02 IST
Rajasthan Agriculture Scheme: बागवानी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एनएचबी किसानों, उद्यमियों और कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है. इस योजना के तहत, फल, सब्जी, फूल, मसाले, औष…और पढ़ें
खेती करता किसान
हाइलाइट्स
बागवानी फसलों के लिए 50% तक सब्सिडी योजना.किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.पॉलीहाउस, ग्रीन हाउस पर 50% सब्सिडी.
सिरोही. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) की ओर से बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एक खास सब्सिडी योजना शुरू की गई है. बागवानी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एनएचबी किसानों, उद्यमियों और कृषि से जुड़े स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है. इस योजना के तहत, फल, सब्जी, फूल, मसाले, औषधीय एवं सुगंधित पौधों की खेती के लिए सब्सिडी दी जाती है.
बागवानी विभाग के अनुसार इस सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.nhb.gov.in पर आवेदन करना होगा. योजना के तहत पात्रता और योजना सम्बंधित नियमों की जानकारी भी इस वेबसाइट से काश्तकार प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना में 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.
इन योजनाओं पर मिलेगी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी
योजना के तहत किसान के अपने खेत में पॉलीहाउस, ग्रीन हाउस या शेडनेट जैसे संरक्षित खेती करने के लिए 50 कुल प्रोजेक्ट लागत की प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. वहीं ओपन फिल्ड में अमरूद, आम, आंवला आदि की खेती करने पर 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है. किसान के कोल्ड स्टोरेज लगाने या कटाई के बाद के बुनियादी ढांचे बनाने के लिए भी 30 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी. इसके अलावा मशरूम की खेती करने वाले किसानों को भी बढ़ावा देते हुए 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है.
ऐसे कर कर सकते हैं आवेदन
इस सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसान को आवेदन से पूर्व विभाग की वेबसाइट पर सभी दिशा निर्देश और पात्रता को पढ़ लेना चाहिए. आवेदन में प्रोजेक्ट लागत के 20 लाख रुपए तक होने पर आवेदन फॉर्म की लागत 2 हजार रुपए और इससे ज्यादा होने पर 5 हजार रुपए से लेकर 2 करोड़ प्रोजेक्ट कॉस्ट पर 50 हजार रुपए आवेदन फॉर्म होगी. जो नॉन रिफंडेबल होती है. आवेदन के साथ अटैच होने वाले दस्तावेजों में आवेदक का सेल्फ अटैस्टेड पैन कार्ड या वोटर कार्ड, आधार कार्ड, कम्पनी, सोसायटी, ट्रस्ट या पार्टनरशिप फर्म होने पर उसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एमओयू बीओडी रिजॉल्युशन और एससी-एसटी सर्टिफिकेट समेत भूमि और प्रोजेक्ट के दस्तावेज संलग्न करने होंगे. इसकी सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 18:02 IST
homeagriculture
संरक्षित खेती के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी, बस इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत