Rajasthan Budget: खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाने के लिए मिले 900 करोड़, खत्म होगी जाम और भीड़

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 18:04 IST
Rajasthan Budget: राजस्थान सरकार ने खाटूश्याम जी को क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाने और पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की है. 15 शहरों को 900 करोड़ का कोष मिलेगा. स्थानीय लोग खुश हैं. X
खाटूश्याम जी देश के सबसे साफ और सुंदर धार्मिक स्थानों में से एक है
हाइलाइट्स
खाटूश्याम जी को क्लीन एंड ग्रीन सिटी बनाने की घोषणा.15 शहरों को 900 करोड़ का कोष मिलेगा.खाटूश्याम जी में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय बनेगा.
सीकर. धर्म नगरी खाटूश्याम जी के लोगों और श्याम भक्तों को बजट घोषणा में राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. श्याम मंदिर में भक्तों की भारी आवक और वीवीआईपी आवाजाही को देखते हुए खाटूधाम को क्लीन एंड ग्रीन सिटी के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई है. वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट घोषणा के समय खाटूश्याम जी की महिमा बताते हुए यह घोषणा की है. इसके अलावा बजट में वित्त मंत्री ने खाटूश्याम जी में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय बनाने की भी घोषणा की है.
15 शहरों को 900 करोड़ मिलेंगेउप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बजट घोषणा में स्मार्ट सिटी योजना के तहत खाटूश्याम जी सहित 15 शहरों को 900 करोड़ रुपए का कोष गठित कर आगामी तीन वर्षों में खर्च करने की घोषणा की है. अगर यह घोषणा धरातल पर लागू होती है तो खाटूश्याम जी देश के सबसे साफ और सुंदर धार्मिक स्थानों में से एक बन जाएगा. आपको बता दें कि पिछले बजट में भी खाटूश्यामजी कस्बे को भव्य बनाने के लिए 100 करोड़ की राशि खर्च करने का एलान किया गया था. हालांकि वह बजट अभी तक घोषणा में ही अटका हुआ है.
रेलवे स्टेशन भी ठंडे बस्ते मेंसाल 2024 में केंद्र सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 254 करोड़ का बजट पास करते हुए वर्ष 2026 जून तक रींगस-खाटूश्यामजी की 17.9 किमी तक की रेल लाइन बिछाने की घोषणा की थी. रेलवे ने काम शुरू किया लेकिन सही तालमेल नहीं होने के कारण रेल लाइन और खाटूश्याम जी रेलवे स्टेशन ठंडे बस्ते में चला गया है.
जानिए खाटूश्याम जी के लोगों ने बजट पर क्या कहाखाटूश्याम जी के स्थानीय निवासियों ने लोकल 18 को बताया कि राजस्थान सरकार ने जो खाटूश्याम जी के लिए बजट की घोषणा की है, वह बहुत अच्छी है. इससे स्थानीय लोगों में ख़ुशी है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि अगर यह घोषणा धरातल पर उतरेगी तो खाटूश्याम जी के स्थानीय लोगों और भक्तों को काफी अधिक फायदा होगा.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 16:38 IST
homerajasthan
बदलेगी खाटूधाम की तस्वीर, सरकार ने दिया 900 करोड़ का तोहफा,