जयपुर में पहली बार 78वीं आर्मी डे परेड, आज से फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू, ट्रैफिक डायवर्जन लागू, चेक कर लें डिटेल

जयपुर. राजधानी जयपुर में पहली बार 78वीं आर्मी डे परेड की शुरुआत आज से भारतीय सेना की फुल ड्रेस रिहर्सल के साथ होगी. इसमें भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन और पराक्रम की झलक आमजन को देखने को मिलेगी. 15 जनवरी को महला रोड पर मुख्य परेड आयोजित होगी. मुख्य परेड को सफल बनाने के लिए सेना के जवान हर दिन फुल ड्रेस में रिहर्सल करेंगे. इसके लिए बैठने से लेकर पार्किंग तक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
भारतीय सेना की यह परेड जगतपुरा स्थित महला रोड पर एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक होगी. जयपुर के आम दर्शकों के लिए 9, 11, 13 और 15 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक परेड देखने की व्यवस्था रहेगी. परेड देखने आने वाले दर्शकों की बैठक व्यवस्था अक्षय पात्र मंदिर के सामने निर्धारित की गई है. दर्शकों को डी-मार्ट सर्किल की ओर से महावीर मार्ग और केंद्रीय विहार मार्ग का उपयोग करना होगा, ताकि यातायात में अनावश्यक असुविधा न हो.
परेड के दौरान इस प्रकार रहेंगी यातायात व्यवस्था
भारतीय सेना की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के दौरान सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक एनआरआई चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा तक महला रोड (जगतपुरा) पर सामान्य यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि महला रोड के दोनों ओर स्थित आवासीय क्षेत्रों के स्थानीय निवासी आवागमन के लिए महला रोड के समानांतर मार्गों का उपयोग कर सकेंगे. परेड में आने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था के तहत खाटूश्याम सर्किल से एनआरआई चौराहा और अक्षय पात्र की ओर जाने वाला यातायात एनआरआई चौराहा से डायवर्ट कर हल्दीघाटी मार्ग और बीआईटी रोड से संचालित किया जाएगा.
विधाणी चौराहा से बॉम्बे हॉस्पिटल और अक्षय पात्र की ओर जाने वाला यातायात बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा से डायवर्ट कर केंद्रीय विहार मार्ग की ओर भेजा जाएगा. वहीं गोनेर मार्ग से अक्षय पात्र चौराहा (महला रोड) की ओर जाने वाला यातायात डी-मार्ट सर्किल से डायवर्ट कर समानांतर मार्गों से संचालित किया जाएगा.
परेड के दौरान महला रोड के चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा
9 जनवरी से 15 जनवरी तक जगतपुरा स्थित महला रोड पूरी तरह हाई-सिक्योरिटी जोन में तब्दील रहेगा. फुल ड्रेस रिहर्सल परेड से लेकर मुख्य परेड तक सेना के जवानों के साथ जयपुर पुलिस की सभी विशेष टीमें भी सादे वेश में तैनात रहेंगी. ये टीमें परेड के दौरान महला रोड क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी करेंगी. इसके अलावा होटल और धर्मशालाओं में ठहरने वाले लोगों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी. परेड रूट के आसपास स्थित सभी ऊंची इमारतों को विशेष निगरानी में रखा गया है. इन इमारतों पर लाल झंडे लगाकर मार्किंग की गई है और छतों पर सेना के कमांडो तैनात रहेंगे, जो दूरबीन और स्नाइपर के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखेंगे.
परेड के लिए इस प्रकार रहेंगी वाहन पार्किंग व्यवस्था
आर्मी डे की फुल ड्रेस रिहर्सल परेड देखने आने वाले वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, जवानों, विशिष्ट अतिथियों और आम नागरिकों के लिए यातायात और सुरक्षा व्यवस्था के साथ दर्शक दीर्घा, मंच, स्वच्छता, विद्युत, पेयजल, पार्किंग, चिकित्सा सेवाएं और आपातकालीन प्रबंधन की सभी तैयारियां की गई हैं. दर्शकों के वाहनों के लिए हल्दीघाटी मार्ग और राणा सांगा मार्ग पर निर्धारित पार्किंग व्यवस्था की गई है.
फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी
15 जनवरी को जगतपुरा स्थित महला रोड पर होने वाली आर्मी डे की मुख्य परेड और 9, 11 व 13 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही आम लोग परेड की रिहर्सल देख सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर एसएसओ आईडी से लॉगिन करना होगा. लॉगिन के बाद सिटिजन ऐप लिंक में जाकर ‘Army Day Parade Registration’ विकल्प पर क्लिक करना होगा.
यहां केवल दो कॉलम भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. एक व्यक्ति अधिकतम दो रजिस्ट्रेशन कर सकता है. यदि कोई व्यक्ति स्वयं रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहा है, तो वह ई-मित्र केंद्र के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा 14 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदक को मोबाइल पर मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें परेड से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.



