‘मैं अपने काम…’, अभिषेक संग अफेयर रुमर पर पहली बार निम्रित ने तोड़ी चुप्पी, फैंस को ऐश्वर्या के रिएक्शन का इंतजार
मुंबई. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की चर्चाएं पिछले कई महीनों से बनी हुई हैं. अभिषेक का नाम ‘दसवीं’ की को-एक्ट्रेस निम्रत कौर के साथ जुड़ रहा है. पिछले कई दिनों निम्रित और अभिषेक के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. यह ‘दसवीं’ के प्रमोशनल वीडियो हैं, लेकिन इनमें अभिषेक और निम्रित शादी और रिलेशनशिप पर बातें कर रहे हैं. इसके बाद से अभिषेक और ऐश्वर्या के रिलेशनशिप को लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं. निम्रित के बयानों ने लोगों का ध्यान खींचा है.
कई लोगों का मानना है कि निम्रित कौर की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच दरार आई हैं. निम्रित ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक बयान में कहा,”मैं कुछ भी कर सकती थी और लोगों को वही कहना है, जो वो कहना चाहते हैं. फिर भी वही कहेंगे जो वे चाहते हैं. ऐसी गपशप को रोकना संभव नहीं है और मैं अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करती हूं.”
निम्रित कौर से पहले अभिषेक बच्चने दी थी सफाई
निम्रित कौर ने तंज भरे लहजे में सफाई दी है. अभिषेक बच्चन ने पेरिस ओलंपिक के दौरान ही अपनी मैरिज रिंग दिखाते हुए ऐश्वर्या राय बच्चन संग शादीशुदा होने की बात कही थी. अब फैंस को ऐश्वर्या राय बच्चन या बच्चन फैमिली की तरफ से बयान आने का इंतजार कर रहे हैं. इस पर अभी तक ऐश्वर्या ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
लंबे समय से साथ नहीं दिखे ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन
बता दें, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की तलाक की अफवाहें इस साल जुलाई से शुरू हुईं, जब दोनों के एक इवेंट में अलग-अलग आते हुए देखा गया. अभिषेक, मां जया बच्चन, पिता अमिताभ बच्चन और बहन श्वेता बच्चन नंदा के साथ अलग से पहुंचे थे. जबकि ऐश्वर्या, बेटी आराध्या के साथ आई थीं. दोनों ने अलग-अलग फोटोज भी खिंचवाई थीं.
Tags: Abhishek Bacchan, Aishwarya rai bachchan
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 09:15 IST