सीकर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस गाड़ी, रात में फंसी महिलाओं को सुरक्षित पहुंचाएगी घर तक!

Last Updated:January 10, 2026, 17:35 IST
सीकर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई विशेष गाड़ी 100039 लॉन्च की है. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक यह सेवा महिला हेल्पलाइन कॉल पर तुरंत मौके पर पहुंचकर महिलाओं को सुरक्षित उनके घर तक छोड़ेगी. यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क होगी और इसमें केवल महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहेंगी.
सीकर शहर में रात के समय अकेली या किसी परेशानी में फंसी महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने एक नई पुलिस सेवा शुरू करने जा रही है. सीकर पुलिस के इस नई पुलिस सेवा से आपात स्थिति में महिलाओं को तुरंत मदद मिल सकेगी. खास बात ये है यह सेवा केवल महिला पुलिसकर्मी ही देगी. इस योजना के तहत स्पेशल गाड़ी तैयार की जा रही है, जो हेल्पलाइन पर कॉल मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचेगी और महिला को सुरक्षित उसके घर तक छोड़ेगी.

सीकर पुलिस द्वारा तैयार की जा रही इस विशेष गाड़ी का नाम 100039 रखा गया है. फिलहाल यह गाड़ी गैराज में खड़ी है, जहां इसमें आधुनिक सुरक्षा और कम्युनिकेशन सिस्टम लगाए जा रहे हैं. जैसे ही सभी तकनीकी व्यवस्थाएं पूरी हो जाएंगी, गाड़ी को सेवा में शामिल कर लिया जाएगा. यह वाहन विशेष रूप से रात में महिलाओं की सहायता के लिए उपयोग में लाया जाएगा.

एसपी प्रवीण नायक नूनावत के अनुसार, यह सुविधा खास तौर पर उन महिलाओं के लिए होगी, जिन्हें रात के समय कैब, ऑटो या अन्य सार्वजनिक परिवहन नहीं मिल पा रहा होगा. महिला द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1091 या 112 पर कॉल करने पर पुलिस की यह गाड़ी तुरंत सहायता के लिए पहुंचेगी. महिला को सुरक्षित तरीके से उसके गंतव्य या घर तक छोड़ा जाएगा. यह सेवा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी रहेगी. खास बात ये है इस सेवा का पुलिस द्वारा कोई चार्ज नहीं किया जाएगा, यानी यह सुविधा पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी.
Add as Preferred Source on Google

इस विशेष वाहन में केवल महिला पुलिसकर्मियों की ही ड्यूटी लगाई जाएगी. अलग-अलग शिफ्टों में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी और चालक के रूप में भी महिला पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा. इसका मुख्य कारण यह है कि रात के समय चेन स्नेचिंग, छेड़छाड़ और अन्य आपराधिक घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे महिलाओं को सुरक्षित माहौल मिल सके.

फिलहाल यह सेवा केवल सीकर शहर में ही शुरू की जाएगी, पूरे जिले में इसे लागू करना अभी संभव नहीं होगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिसके आधार पर स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा. पुलिस इससे पहले भी महिलाओं की मदद के लिए मदद चाहिए नाम से एक मोबाइल एप जारी कर चुकी है, जिससे महिलाएं अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकती हैं.

एसपी प्रवीण नायक नूनावत के अनुसार, महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह वाहन तैयार कराया जा रहा है. पीएचक्यू से आदेश जारी होते ही इस सुविधा को तुरंत शुरू कर दिया जाएगा. पुलिस का उद्देश्य है कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों में कमी लाई जाए और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई कर महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिया जा सके.
First Published :
January 10, 2026, 17:35 IST
homerajasthan
सीकर पुलिस की नई महिला सुरक्षा सेवा 100039 रात में तुरंत मदद के लिए.



