Entertainment
सुरैया की खातिर देवानंद ने दी मुंहमांगी कीमत, देखते रह गईं विलेन नानी, न प्यार मिला न चली फिल्म, डूबे लाखों
07
रिपोर्ट के अनुसार, देव आनंद चाहते थे कि सुरैया अफसर की नायिका हों, इसलिए जब देव उन्हें साइन करने गए, तो सुरैया की नानी जो सुरैया का काम संभाल रही थीं ने मॉर्केट वैल्यू से अधिक डबल फीस की मांग कर डाली. उस समय यह कीमत अनसुनी थी. हालांकि उनकी नानी नहीं चाहती थीं कि सुरैया और देव एक साथ काम करें, इसलिए उन्होंने ऊंची कीमत बताई, उन्हें लगा कि देव मना कर देंगे, लेकिन देव ने परवाह नहीं की, उन्होंने मांगी गई कीमत चुकाई और सुरैया को साइन कर लिया और उनकी दादी मना नहीं कर सकीं.