UPPSC: UP में किन नौकरियों के लिए मचा है बवाल? 16.5 लाख को दो परीक्षाओं का इंतजार

UPPSC PCS Exam: उत्तर प्रदेश में इन दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की नौकरियों के लिए बवाल मचा हुआ है. यूपीपीएससी की दो परीक्षाओं पर लाखों युवाओं का भविष्य टिका हुआ है. तकरीबन 16.5 लाख से अधिक युवा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की दो सरकारी परीक्षाओं का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं ये दो परीक्षाएं कौन सी हैं और इन परीक्षाओं को पास करने वालों को कौन-कौन सी नौकरियां मिलेंगी.
UP PCS परीक्षा के लिए 5.74 लाख आवेदनयूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के लिए 5 लाख 74 हजार 534 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं, जबकि यूपीपीएससी की ओर से महज 220 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए एक जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हुआ था, जो 2 फरवरी तक चला था. पहले यह परीक्षा 17 मार्च को होनी थी. फिर जून में कराए जाने की बात हुई. उसके बाद 27 अक्टूबर की तारीख घोषित की गई, जिसे भी स्थगित कर दिया गया. इसके बाद 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा की डेट घोषित हुई, लेकिन इसी बीच वन शिफ्ट वन डे एग्जाम की मांग को लेकर हुए आंदोलन के कारण इसे भी स्थगित कर दिया गया.
पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी अभी भी अपने भविष्य को लेकर असमंजस में हैं. अब सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में आवेदन करने वाले ये उम्मीदवार अगर इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उन्हें किन पदों पर नौकरियां मिलेंगी? आइए जानते हैं कि यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के माध्यम से किन-किन पदों पर नौकरियां मिलती हैं.
यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा से मिलने वाली नौकरियांउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) पीसीएस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार के कई विभागों में भर्तियां करता है. इसके अंतर्गत निम्नलिखित पद शामिल हैं:
डिप्टी कलेक्टर (ADM)उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM)ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO)वाणिज्यिक कर अधिकारीडिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP)ट्रेजरी ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेजरी)असिस्टेंट कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्सअसिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (ARTO)जिला कमांडेंट होमगार्ड्सगन्ना इंस्पेक्टरउप-रजिस्ट्रारसहायक श्रम आयुक्तसहायक नियंत्रक विधिक मापजेल अधीक्षकसहायक नगर आयुक्तसांख्यिकी अधिकारीजिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारीनायब तहसीलदारअपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याणसहायक जिला रोजगार अधिकारीजिला पंचायती राज अधिकारीजिला आपूर्ति अधिकारीजिला बेसिक शिक्षा अधिकारीखाद्य सुरक्षा अधिकारीबाल विकास परियोजना अधिकारीआबकारी निरीक्षकसहायक रजिस्ट्रार सहकारिताअक्सर अलग-अलग पदों के लिए यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा (UP PCS Exam) के माध्यम से भर्तियां की जाती हैं.
एक, दो नहीं, चौथी बार स्थगित हुई UP PCS परीक्षा, जानें अब कब होगी?
RO/ARO के लिए 10.76 लाख आवेदनयूपीपीएससी (UPPSC) की आरओ (RO) और एआरओ परीक्षा (ARO Exam) के लिए 10 लाख 76 हजार अभ्यर्थियों के आवेदन आए हैं. यूपीपीएससी की ओर से हर साल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं. इस साल भी इन नौकरियों के लिए लिखित परीक्षा दिसंबर माह में होनी थी, लेकिन इसको लेकर भी विवाद की स्थिति बन गई है.
Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए कितनी हाइट, कितना सीना, दौड़, और क्या-क्या?
Tags: Govt Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri, UPPSC, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 13:27 IST