राजस्थान की रेत पर दौड़ी विदेशी बाइकें! 12 फ्रेंच टूरिस्ट कर रहे हेरिटेज का एक्साइटिंग सफर

Last Updated:November 12, 2025, 18:00 IST
12 Frenchmen are Touring Rajasthan : राजस्थान की रेत पर फ्रांसिसी रोमांच का पहिया घूम रहा है! 12 विदेशी पर्यटक इन दिनों बाइक से गांवों, हवेलियों और किलों की सैर कर रहे हैं. हर दिन 150 किलोमीटर की यात्रा कर ये मेहमान राजस्थान की लोकसंस्कृति और आतिथ्य का लुत्फ उठा रहे हैं. देचू से जोधपुर तक ये सफर बन गया है रोमांच और परंपरा का संगम.
12 फ्रांसिसी पर्यटक इन दिनों राजस्थान के हेरिटेज टूर पर हैं. वे बाइक से प्रदेश के गांव-कस्बों की सैर कर रहे हैं. हर दिन करीब 150 किलोमीटर की ड्राइव कर रहे हैं. यह सफर उन्हें राजस्थान की संस्कृति के करीब ला रहा है. टूर की शुरुआत दिल्ली से हुई है.

पर्यटक गांवों के पुराने किले और हवेलियों में ठहर रहे हैं. वे पारंपरिक राजस्थानी आतिथ्य का अनुभव कर रहे हैं. हर ठहराव पर स्थानीय खानपान का आनंद लिया जा रहा है. यह टूर राजस्थान की ग्रामीण सुंदरता को दिखा रहा है. स्थानीय लोग भी विदेशी मेहमानों से काफी उत्साहित हैं.

ग्रुप रोज करीब 150 किलोमीटर की यात्रा तय कर रहा है. दिन में शहरों और कस्बों की विजिट होती है. रात को वे गांवों में रुककर लोकसंस्कृति देखते हैं. हर सफर रोमांच और संस्कृति का मेल दिखा रहा है. बाइक राइड से वे हर मंजिल का आनंद ले रहे हैं.

देचू से रवाना होकर ग्रुप जोधपुर पहुंचा : यहां उन्होंने ऐतिहासिक मेहरानगढ़ किले का भ्रमण किया. किले की विशालता और स्थापत्य देखकर सभी प्रभावित हुए. इसके बाद वे घंटाघर क्षेत्र की ओर रवाना हुए. शहर की गलियों में विदेशी मेहमानों का स्वागत हुआ.

बाइक टूर गाइड शक्ति सिंह इस पूरे ट्रिप को लीड कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 12 दिन का यह सफर यादगार रहेगा. हर दिन नई जगह और नई संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं. टूर का मकसद राजस्थान की असली आत्मा को महसूस करना है. अगला पड़ाव जोधपुर से आगे का ग्रामीण इलाका रहेगा.
First Published :
November 12, 2025, 18:00 IST
homerajasthan
राजस्थान की रेत पर दौड़ी विदेशी बाइकें! 12 फ्रेंच टूरिस्ट का हेरिटेज सफर



