Rajasthan
एयरपोर्ट पर पकड़े गए विदेशी पति-पत्नी! वन्यजीव तस्करी की जांच तेज, सैंपल देहरादून भेजे जाएंगे

Rajasthan Samachar: बीकानेर के नाल सिविल एयरपोर्ट पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विदेशी नागरिकों को डिटेन किया है. चेकिंग के दौरान उनके पास से संदिग्ध वाइल्डलाइफ आर्टिकल बरामद हुए हैं, जिनमें हिरण के सींग और हड्डियां होने की आशंका जताई जा रही है. दोनों विदेशी पति-पत्नी फ्रांस के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वन विभाग ने सभी आर्टिकल जब्त कर जांच शुरू कर दी है. बरामद वस्तुओं के सैंपल जांच के लिए देहरादून भेजे जाएंगे. मामले की सूचना संबंधित एंबेसी को भी दे दी गई है.
homevideos
एयरपोर्ट पर पकड़े गए विदेशी पति-पत्नी! वन्यजीव तस्करी की जांच तेज



