हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा जोधपुर, शिव बारात में विदेशी पर्यटक ने भी लगाए जमकर ठुमके, देखें Video

Last Updated:February 27, 2025, 16:05 IST
महाशिवरात्रि के अवसर पर जोधपुर में भगवान शिव की भव्य बारात हर्षोल्लास के साथ निकाली गई. शहर के विभिन्न मंदिरों और श्रद्धालु संगठनों की ओर से निकाली गई इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. बैंड-बाजों और…और पढ़ेंX
शिव बारात जोधपुर
हाइलाइट्स
महाशिवरात्रि पर जोधपुर में शिव बारात निकाली गई.विदेशी पर्यटक भी शिव बारात में डांस करते दिखे.महाकालेश्वर महादेव की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही.
जोधपुर:- महाशिवरात्री के पर्व के चलते देशभर में कई आयोजन भगवान शिव के मंदिरों में किए गए. मगर जोधपुर में शिव बारात उस वक्त खास रही, जब महाकालेश्वर महादेव उज्जैन से महाकाल की एक मूर्ति को मंगवाया गया, जो काफी आकर्षण का केंद्र जोधपुर वासियों के लिए रहा. हर किसी ने उज्जैन के महाकाल के दर्शन जोधपुर में ही कर लिए और इस दौरान शिव बारात में शिवजी के गढ़ भूत, पिशाच, अघौरी व चंडाल जैसे आकर्षण का केंद्र रहा.
सभी मस्त मौला नृत्य करते हुए बारात में दिखाई दिए. जोधपुर शिव बारात के दौरान विदेशी पर्यटक भी डांस करते हुए नजर आए. वहीं इस दौरान खाटूश्याम जी का भी विशेष महत्त्व देखने को मिला. खाटूश्याम जी के पट खोलने के साथ ही पूजा अर्चना की गई.
बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की गूंजी आवाजमहाशिवरात्रि के अवसर पर जोधपुर में भगवान शिव की भव्य बारात हर्षोल्लास के साथ निकाली गई. शहर के विभिन्न मंदिरों और श्रद्धालु संगठनों की ओर से निकाली गई इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच बारात का स्वागत हुआ. शिवभक्तों ने श्रद्धा और उमंग के साथ नृत्य करते हुए इस पावन शोभायात्रा को ऐतिहासिक बना दिया.
रंग-बिरंगी झांकियों ने मोहा मनबारात में भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. रथ पर सजी शिव-पार्वती की मूर्तियां देखते ही बन रही थीं. कई श्रद्धालु शिवजी का रूप धारण कर भगवान की महिमा का गुणगान कर रहे थे. भूत-प्रेतों, नाग-नागिनों और गणों की झलकियों ने शिव बारात को और भी रोचक बना दिया. बारात का नगरवासियों ने जगह-जगह फूलों की वर्षा और मिठाई वितरण कर भव्य स्वागत किया. शोभायात्रा मुख्य मार्गों से गुजरते हुए प्रमुख शिव मंदिरों तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने आरती कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.
भक्तिमय हुआ माहौल, गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे बारात में शामिल श्रद्धालु हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. भजन मंडलियों ने भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी, जिससे माहौल पूरी तरह शिवमय हो गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर महामंदिर, सोमनाथ मंदिर, केदारेश्वर महादेव और भीमभड़क सहित शहर के सभी शिवालय से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी. जल, बेलपत्र और दूध से अभिषेक कर शिवजी की आराधना की. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोवस्त किए. यातायात को सुचारू रखने के लिए कई मार्गों पर डायवर्जन किया गया. शोभायात्रा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
February 27, 2025, 16:05 IST
homerajasthan
गाजे बाजे के साथ निकली भगवान शिव बारात, विदेशी पर्यटक ने भी किया जमकर डांस