Foreign tourists are liking Rajasthan a lot, in the last 6 months most tourists came to visit Rajasthan from USA
काजल मनोहर/ जयपुर:- राजस्थान के ऐतिहासिक किले, महल और स्मारक देश ही नहीं, अपितु विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसी का नतीजा है कि जनवरी से जून, 2024 इन छह महीनों के दौरान जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में यूएसए, यूके, फ्रांस, जर्मनी, बांग्लोदश सहित अन्य देशों के 5 लाख 89 हजार 607 पर्यटकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इस बार पर्यटन सीजन में पर्यटकों की संख्या पिछले साल की अपेक्षा बढ़ने की संभावना है.
यूएसए से आए सबसे अधिक पर्यटकपर्यटन विभाग के अधिकारियों से मिले आंकड़ों के अनुसार विदेशों से प्रदेश घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या के हिसाब से यूएसएस इस मामले में पहले पायदान पर है. यहां से छह माह के दौरान 74,533 पर्यटकों ने जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित ऐतिहासिक विरासतें देखी हैं. वहीं इसके बाद यूके का नम्बर आता है. यूके से 66,251 पर्यटकों ने प्रदेश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. इसके अलावा 65,243 पर्यटक संख्या के साथ फ्रांस तीसरे नम्बर पर है.
पड़ोसी देश में बांग्लादेश से आए सबसे अधिक पर्यटकभारत के पड़ोसी मुल्कों से राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या की बात करें, तो इस मामले में बांग्लादेश अन्य पड़ोसी देशों से काफी आगे है. छह माह के दौरान यहां से 14,803 पर्यटकों राजस्थान आए हैं. इसके अतिरिक्त चीन से 3299, श्रीलंका से 1253, पाकिस्तान से 285 और नेपाल से 281 पर्यटक राजस्थान घूमने आए हैं.
टॉप 10 देश और पर्यटकों की संख्यापर्यटन विभाग के अनुसार, पिछले 6 महीने में यूएसए से 74533, यूके से 66251, फ्रांस से 65243, जर्मनी से 37276, इटली से 34 037, ऑस्ट्रेलिया से 32 633, स्पेन से 18747, बांग्लादेश से 14,803, आयरलैंड से 14130 और जापान से 12,925 पर्यटक राजस्थान घूमने के लिए आए हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 15:04 IST