foreign-tourists-are-liking-the-beautiful-valleys-of-mount-abu-along-with-trekking-and-famous-rabdi – हिंदी
सिरोही : राजस्थान का शिमला माने जाने वाला माउंट आबू देशभर से आने वाले पर्यटकों के साथ ही सात समंदर पार से आने वाले विदेशी पर्यटकों को भी काफी रास आ रहा है. विदेशी पर्यटक यहां की सुंदर वादियों के नजारों और सुंदर पर्यटक स्थलों को निहारने आ रहे हैं. इनमें एशिया, यूरोप के देशों के अलावा अमेरिका से भी पर्यटक माउंट आबू घूमने आते हैं.
अरावली की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग और हाइकिंगमाउंट आबू के विभिन्न दर्शनीय स्थलों तक ट्रैकिंग करने पहुंचे इंग्लैंड के पर्यटक केलिम जैकन्स और एल्फी लॉरेंस ने लोकल-18 से खास बातचीत में अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि राजस्थान आने के बाद उन्हें किसी ने माउंट आबू आने का सुझाव दिया था. उसके बाद उन्होंने यहां की यात्रा शुरू की. भारत आने पर एक बार माउंट आबू जरूर आना चाहिए और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच सुंदर नजारों का लुत्फ उठाते हुए ट्रैकिंग का आनंद लेना चाहिए. उन्होंने अपनी दो दिवसीय माउंट आबू यात्रा को आध्यात्मिकता से भरपूर यात्रा बताया. दोनों यात्री अरावली की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग और हाइकिंग का आनंद ले रहे हैं. यहां का वन्यजीव क्षेत्र और सनसेट काफी सुकून देने वाला है.
यहां के लोग काफी मिलनसारविदेशी सैलानियों ने बताया कि माउंट आबू में क्रैग, नेचर पाथ और गुरूशिखर तक ट्रैकिंग कर चुके हैं. यह अनुभव काफी अलग था. गुरुशिखर एक आध्यात्मिक जगह है. यहां कि पॉजिटिव एनर्जी मन को शांति प्रदान करती है. नक्की लेक के किनारे शाम का समय बिताना काफी अच्छा अनुभव रहा. विदेश से भारत घूमने आने वाले पर्यटकों को विदेशी सैलानी एल्फी और कैलिम ने कहा कि अगर आप भारत या माउंट आबू घूमने की सोच रहे हैं, तो बिना प्लानिंग किए यहां घूमें. आपको काफी अनोखा अनुभव होगा. भारतीय मेहमान नवाज़ी सबसे अलग है. कई देशों में बिना प्लानिंग के घूमने पर बुरा अनुभव होता है, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. यहां का खाना, होटल और अन्य चीजों के साथ ही यहां के लोग काफी मिलनसार है. यहां की रबड़ी और मसाला डोसा काफी स्वादिष्ट है.
यहां की हवा है सबसे शुद्ध दिल्ली की हवा और माउंट आबू की हवा की शुद्धता पर विदेशी पर्यटकों ने बताया कि दोनों जगहों में जमीन आसमान का फर्क है. दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तरी पंजाब में उन्होंने एक सप्ताह बिताया था. दिल्ली और आसपास में काफी स्मॉग है. शुरुआती कुछ दिन वहां रहने में दिक्कत भी हुई थी. उम्मीद है इस समस्या से जल्द ही निजात पाई जा सकेगी. माउंट आबू की हवा काफी शुद्ध है और आसमान भी साफ दिखाई देता है. यहां अलसुबह उठकर वादियों में ट्रैवर्स टैंक और कई मंदिरों में घूमने का अलग ही आनंद है.
Tags: Local18, Mount abu, Rajasthan Tourism Department, Sirohi news, State Tourism
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 16:33 IST