अमेरिका से आए विदेशी पर्यटकों ने किया दौसा के इस गांव का दौरा, ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Last Updated:March 06, 2025, 08:50 IST
Dausa News: ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय संस्कृति को नजदीक से समझने के उद्देश्य से अमेरिका से आए विदेशी पर्यटकों का एक दल सिकराय उपखंड के घूमना गांव पहुंचा. विदेशी पर्यटकों ने गांववासियों से घुल-मिल…और पढ़ेंX
घूमना गांव में विदेशी पर्यटक
ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय संस्कृति को नजदीक से समझने के उद्देश्य से अमेरिका से आए विदेशी पर्यटकों का एक दल सिकराय उपखंड के घूमना गांव पहुंचा. यहां उन्होंने ग्रामीण जीवनशैली, पारंपरिक रहन-सहन और स्थानीय संस्कृति को गहराई से अनुभव किया.
विदेशी पर्यटकों ने गांववासियों से घुल-मिलकर बातचीत की. उनके दैनिक जीवन को करीब से समझने का प्रयास किया. उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों से खेती-किसानी, पारंपरिक व्यवसाय और खानपान के बारे में जानकारी ली. कुछ पर्यटक बच्चों से संवाद करते नजर आए. कुछ महिलाओं के अनुभव सुनने और साझा करने में रुचि लेते दिखे.
स्थानीय खानपान और पारंपरिक स्थापत्य से हुए प्रभावितपर्यटकों ने गांव की पारंपरिक झोपड़ियों, मिट्टी के घरों और उनकी अनोखी संरचनाओं को देखा और उसकी सराहना की. उन्होंने स्थानीय लोगों के पहनावे और जीवनशैली को भी करीब से समझा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण व्यंजनों का स्वाद भी लिया, जो उनके लिए एक नया अनुभव था.यह यात्रा न केवल विदेशी पर्यटकों के लिए एक रोमांचक अनुभव रही, बल्कि गांववासियों के लिए भी अपनी संस्कृति को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर बनी.गांव के पुष्पेंद्र मीना, रामकिशन, रूपसिंह मीणा और बीना देवी ने कहा कि “विदेशी पर्यटकों का हमारे गांव में स्वागत करना हमारे लिए गर्व की बात है इससे गांव की पहचान बढ़ती है और ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलता है.
विदेशी मेहमानों ने सरकारी विद्यालय का भी किया दौराअमेरिकी पर्यटकों ने गांव के सरकारी विद्यालय का भी दौरा किया, जहां उन्होंने शिक्षा व्यवस्था और सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने शिक्षकों से चर्चा की और बच्चों से उनकी पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में बातचीत की. विद्यालय में बच्चों ने विदेशी मेहमानों को कहानियां सुनाईं और योग प्रदर्शन किया. विदेशी पर्यटकों ने विद्यार्थियों के उत्साह और सीखने की इच्छा की सराहना की.
ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा नया आयामएक अमेरिकी पर्यटक ने कहा, “यह गांव प्राकृतिक सुंदरता और सादगी से भरपूर है यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं और हमें उनकी संस्कृति को करीब से समझने का अवसर मिला”इस यात्रा से यह स्पष्ट होता है कि ग्रामीण पर्यटन धीरे-धीरे एक नई दिशा में बढ़ रहा है. इससे न केवल विदेशी पर्यटकों को भारत की वास्तविक संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है. बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को भी आर्थिक रूप से लाभ होता है. यदि इस तरह की पहल अन्य गांवों तक पहुंचे, तो यह भारत के ग्रामीण इलाकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 08:50 IST
homerajasthan
अमेरिका से आए विदेशी पर्यटकों ने किया दौसा के इस गांव का दौरा, जानें वजह