Rajasthan
Foreign women are presenting Rajasthani culture | विदेशी महिलाएं प्रस्तुत कर रही राजस्थानी कल्चर, अमरीका और मेक्सिको पहुंचा जयपुर का फोक डांस
जयपुरPublished: May 04, 2023 11:34:16 am
विदेशी सीख रहे है फोक डांस, घूमर डांस सबसे ज्यादा पसंद
जयपुर. राजस्थान की लोक संस्कृति हर किसी को अपने रंग में रंग लेती है। ऐसे में कई विदेशी महिलाओं में फोक डांस के प्रति जुनून देखने को मिल रहा है। वे जयपुर से फोक डांस सीख कर और अपने देश में नृत्य के अनुसार राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा धारण कर राजस्थानी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दे रही है। ऐसे में जयपुर के कलाकारों की मेहनत देश-विदेशों में अपना परचम लहरा रही है।