forest department freed villagers from fear of leopard murder of the youth

Last Updated:March 21, 2025, 15:43 IST
पाली में लेपर्ड ने युवक को गर्दन तोड़कर मार डाला. लेपर्ड ने युवक पर पीछे से हमला किया. जबड़ों में उसकी गर्दन दबोचकर घसीटता हुआ उसे गुफा की तरफ ले जाने लगा. इस दौरान युवक के पिता भी वहीं थे. पिता ने शोर मचाया, तो …और पढ़ेंX
वन विभाग ने कुछ घंटों में पकड़ा लेपर्ड
हाइलाइट्स
पाली में लेपर्ड ने युवक को मार डालावन विभाग ने लेपर्ड को पिंजरे में कैद कियापरिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं
पाली:- पाली जिले में लगातार सामने आते लेपर्ड के अटैक के बीच पहली बार किसी लेपर्ड ने युवक को अपना शिकार बनाकर उसको मार डाला. इस हमले के बाद से पूरे सुमेरपुर पास जवाई बांध एरिया के लोगो में भय का माहौल बना था कि कहीं लेपर्ड उनको भी अपना शिकार न बना ले. मगर वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटना के बाद ही महज कुछ घंटो में लेपर्ड को पिंजरे में कैद करने का काम किया, जिससे इस क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली.
इस घटना के बाद ग्रामीण पूरी तरह से भय के माहौल में थे. इस हमले में अब मौत का शिकार हुए युवक के परिजन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. डीएफओ पी. बाल मुरुगन ने की मानें, तो पाली जिले में पहली बार लेपर्ड के हमले में इंसान की मौत हुई है. जहां हमला हुआ, वह रेवन्यू क्षेत्र है. सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास लेपर्ड ने युवक पर हमला किया. जबड़ों से उसकी गर्दन तोड़ दी.
इस तरह लेपर्ड ने बनाया शिकारपाली में लेपर्ड ने युवक को गर्दन तोड़कर मार डाला. लेपर्ड ने युवक पर पीछे से हमला किया. जबड़ों में उसकी गर्दन दबोचकर घसीटता हुआ उसे गुफा की तरफ ले जाने लगा. इस दौरान युवक के पिता भी वहीं थे. पिता ने शोर मचाया, तो लेपर्ड युवक को घायल हालत में छोड़कर भाग निकला. घटना सुमेरपुर थाना इलाके में जवाई बांध के पास के जंगल में गुरुवार शाम करीब 3:45 बजे हुई.
लेपर्ड को तुरंत प्रभाव से किया कैदमौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने शाम करीब 4:15 बजे गंभीर हालत में युवक को सुमेरपुर हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान 10-15 मिनट में ही उसकी मौत हो गई. डीएफओ पी. बाल मुरुगन ने बताया कि शाम करीब 7 बजे घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगाए गए पिंजरे में लेपर्ड कैद हो गया. इसी लेपर्ड ने युवक पर हमला किया था.
लेपर्ड ने गर्दन को जबड़े में पकड़ासीओ सुमेरपुर जितेंद्र सिंह ने बताया कि बलवना गांव का रहने वाला पशुपालक भोलाराम (25) पिता कानाराम के साथ बकरियां चराने गया था. हमें सूचना मिली थी कि भोलाराम पर लेपर्ड ने हमला कर दिया. लेपर्ड युवक की गर्दन जबड़ों में दबोचकर गुफा की तरफ ले जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं, तब तक लेपर्ड भाग चुका था.
परिजन कर रहे मुआवजे की मांगपुलिस ने युवक का शव सुमेरपुर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है. युवक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर मॉर्च्युरी के बाहर जुटे हुए हैं. जानकारी के अनुसार, भोलाराम की शादी करीब 5 साल पहले सेवाड़ी निवासी पुषा उर्फ पुष्पा से हुई थी. उनका 3 साल का बेटा अरविंद है. डीएफओ ने बताया कि सुमेरपुर, जवाई बांध और बाली वन विभाग की टीमें लेपर्ड की तलाश में जुटी थी. तीन जगह पिंजरे लगाए गए थे. युवक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके, इसको लेकर कागजी कार्यवाही की जा रही है.
परिजन कर रहे यह मांग50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए.मृतक युवक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.सफारी संचालकों को पाबंद किया जाए, ताकि लेपर्ड आबादी की तरफ न आएं.
First Published :
March 21, 2025, 15:43 IST
homerajasthan
खूंखार जानवर के भय से गांव में दहशत, वन विभाग ने अब जाकर पकड़ा