वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 : SOG ने कांग्रेस नेता नरेश देव सारण को दबोचा, पहले भी खिला चुका है कई गुल

Last Updated:March 22, 2025, 10:46 IST
Barmer News : वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने बाड़मेर के कांग्रेस नेता नरेश देव सारण को गिरफ्तार किया है. नरेश पर 2018 में भी पेपर लीक का आरोप लग चुका है.जानें कौन हैं नरेश देव सारण.
नरेश देव सारण बाड़मेर राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ का अध्यक्ष रह चुका है.
हाइलाइट्स
कांग्रेस नेता नरेश देव सारण पेपर लीक मामले में गिरफ्तार.नरेश पर 2018 में भी पेपर लीक का आरोप.वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर लीक मामला.
बाड़मेर. वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी एसओजी आरोपियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां करने में जुटी है. इसी कड़ी में एसओजी ने अब बाड़मेर से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और कांग्रेस के युवा नेता नरेश देव सारण को गिरफ्तार किया है. उसे बाड़मेर से जयपुर ले जाया गया है. वहां उससे पूछताछ की जाएगी. सारण पर इससे पहले 2018 में सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक करने का आरोप लग चुका है. एसओजी की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2020 साल 2022 में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया था. इसका मामला बांसवाड़ा में दर्ज हुआ था. बाद में इस केस की जांच एसओजी के पास आ गई थी. एसओजी ने इस केस में बीते करीब 10 दिनों में ताबड़तोड़ आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू किया था. इसके चार आरोपी हाल ही में उदयपुर में पकड़े गए थे. उससे पहले पेपर लीक करने वाले माफिया को इंदौर से पकड़ा गया था.
बाड़मेर राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ का अध्यक्ष रह चुका हैवह माफिया भी बाड़मेर के गुढामालानी का रहने वाला है. अब बाड़मेर पुलिस और DST ने एसओजी के इशारे पर शुक्रवार रात को कांग्रेस नेता नरेश देव सारण को गिरफ्तार किया है. नरेश वर्ष 2004-05 में बाड़मेर राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ का अध्यक्ष रह चुका है. नरेश ने यह चुनाव एनएसयूआई के टिकट पर लड़ा था. यहीं से नरेश ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की.
दो बार नगर परिषद में पार्षद बना था नरेशउसके बाद नरेश ने बाड़मेर नगर परिषद का चुनाव लड़ा और पार्षद बना. अगली बार वह नगर परिषद का चुनाव हार गया. उसके बाद फिर कांग्रेस सरकार ने वह मनोनीत पार्षद रहा. नरेश बाड़मेर का ही रहने वाला है. उसका नाम पूर्व में 2018 में हुई सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के लीक हुए पेपर में भी आ चुका है. नरेश से पूछताछ में वन रक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.
Location :
Barmer,Barmer,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 10:45 IST
homerajasthan
वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 : SOG ने कांग्रेस नेता नरेश देव सारण को दबोचा