IND vs PAK को भूल जाइए… रोहित बिग्रेड के लिए खतरनाक हो सकते हैं USA के खिलाड़ी, पाकिस्तान को दिया गहरा जख्म
हाइलाइट्स
अमेरिका ने कनाडा के बाद पाकिस्तान को पीटा भारत और अमेरिका के बीच मुकाबला 12 जून को है
नई दिल्ली. मेजबान अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को पस्त कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. उलटफेर करने में माहिर इस खतरनाक टीम ने पाकिस्तान को हराकर इस विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले उसने कनाडा को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत से की थी. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका की टीमें हैं. सुपर ओवर में पाकिस्तान को पटखनी देने वाली अमेरिकी टीम से भारत को चौकन्ना रहना होगा. उसके सभी प्लेयर फॉर्म में हैं और दबाव वाले क्षण में बिखरने के बजाए एकजुट दिखाई दे रहे हैं. भारत और यूएसए का विश्व कप के 25वें मैच में आमना सामना होगा. यह मुकाबला 12 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
अमेरिका ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में अभी तक जो दोनों जीत दर्ज की है वह सिर्फ महज एक संयोग नहीं है. टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में दमदार खेल दिखाया है. उसकी टीम में भारत, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज मूल के खिलाड़ी हैं. इनमें से कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो अकेले दम पर मैच का पासा पलटने का दमखम रखते हैं. अमेरिका ने टी20 विश्व कप में आने से पहले टी20 द्विपक्षीय सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हराया था. इसके बाद अब अमेरिका की टक्कर भारत से होने वाली है.
T20 World Cup: कौन हैं सुपर ओवर के हीरो सौरभ नेत्रवलकर? जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पलट दी बाजी, कितनी है नेटवर्थ
T20 World Cup: वर्ल्ड कप में सुपर सैटरडे… एक दिन में खेले जाएंगे 4 मैच, रात की नींद करनी होगी खराब
दोनों मैचों में अमेरिकी खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गयाअमेरिकी टीम ने अभी तक जो दो मैच खेले हैं उनमें यूएसए के खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच रहे. कनाडा के खिलाफ रिकॉर्ड 94 रन बनाने वाले एरोन जोंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था जबकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले कप्तान मोनांक पटेल को यह अवॉर्ड दिया गया. यूएसए के ओपनर स्टीवन टेलर 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उनके नाम 754 रन दर्ज हैं. वह एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. मोनांक पटेल के नाम 27 टी20 में 507 रन दर्ज हैं जिसमें 3 फिफ्टी शामिल हैं.
सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह गेंदबाजी में हैं यूएसए की जानसाउथ अफ्रीकी मूल के एंड्रीज गॉस 8 मैचों में 261 रन बना चुके हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है वहीं मिडिल ऑर्डर में एरोन जोंस धमाल मचा रहे हैं. जोंस 28 मैचों में 514 रन जोड़ चुके हैं. बॉलिंग में यूएसए के पास सौरभ नेत्रवलकर के रूप में बेहतरी गेंदबाज है जो 29 विकेट टी20 में ले चुका है. अली खान के पास 10 मैचों में खेलने का अनुभव है जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. भारतीय मूल के हरमीत सिंह अपनी स्पिन गेंदबाजी से 8 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं.
Tags: T20 World Cup, United States
FIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 18:22 IST