भूल जाइये ‘पठान-जवान’, अब किंग में दिखेगा शाहरुख खान का धाकड़ अवतार, सेट से लीक हो गईं धांसू लुक की फोटो?
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बीते साल लगातार 3 हिट फिल्में दे चुके हैं. पठान और जवान के बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म डंकी से भी बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था. अब पिछले साल की तरह ही शाहरुख खान इस साल भी अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटने के लिए तैयार हैं. शाहरुख खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं.
इस फिल्म का लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल है. शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ये शाहरुख खान का उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का लुक है. इन तस्वीरों में शाहरुख खान ने काला चश्मा पहना हुआ है और डेंजर अवतार में नजर आ रहे हैं. हालांकि इन तस्वीरों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. इन तस्वीरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त बताएगा.
लंबी दाढ़ी, काला चश्मा और खतरनाक लुकशाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की तैयारी कर रहे हैं. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इससे पहले ही इसकी कथित तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं. इन तस्वीरों को देख फैन्स भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 16:33 IST