भूल जाइए ‘तौबा-तौबा’ के विक्की कौशल, जयदीप अहलावत के डांस मूव्स देख चौंके लोग

Last Updated:April 13, 2025, 19:09 IST
Jaideep Ahlawat Dance Video: सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स’ का गाना ‘जादू’ रिलीज हुआ है. जयदीप के डांस ने सबको चौंका दिया है. विक्की कौशल, ऋतिक रोशन समेत कई बॉलीवुड कलाकारों …और पढ़ें
जयदीप अहलावत डांस करते हुए. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
हाइलाइट्स
जयदीप अहलावत के डांस मूव्स ने सबको चौंकाया.’ज्वेल थीफ’ का गाना ‘जादू’ हुआ रिलीज.फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
मुंबई. सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की आने वाली थ्रिलर फिल्म ‘ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स’ का पहला गाना ‘जादू’ रिलीज हो चुका है. गाने में में सैफ, जयदीप और निकिता दत्ता परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. तीनों डांस कर रहे हैं, लेकिन जयदीप के डांस ने लाइमलाइट लूट ली है. उनके डांसिंग स्टाइल और मूव्स ने सबको चौंका दिया है. जयदीप अक्सर गंभीर रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने इस परफॉर्मेंस साबित कर दिया कि वह अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी हैं.
‘ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स’ के गाने ‘जादू’ में जयदीप अहलावत के डांस वाला हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस क्लिप को देखने के बाद उन्हें प्रो बता रहे हैं. इतना ही नहीं, उनकी तुलना विक्की कौशल के ‘तौबा तौबा’ वाले डांस से कर रहे हैं. कुछ लोग उन्हें इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन डांसर बता रहे हैं. जयदीप को डांस करता देख सबने हैरानी जताई हैं.
ऋतिक रोशन पर लगे महंगी टिकट जितना परफॉर्म नहीं करने के आरोप, मिसमैनेजमेंट पर भी भड़के, एक्टर की टीम ने दी सफाई
जयदीप अहलावत की सराहना हो रही है. (फोटो साभारः यूट्यूब)
फैंस कर रहे जयदीप अहलावत की तारीफें
यूट्यब वीडियो से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप पर लोग जयदीप अहलावत के डांसिंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,”मुझे नहीं पता था कि जयदीप अहलावत ऐसे डांस कर सकते हैं. क्या ऐसा कुछ है जो ये आदमी नहीं कर सकता?” एक ने कमेंट किया, “जयदीप अहलावत के पास कुछ जबरदस्त मूव्स हैं!!! उन्हें तुरंत एक सोलो डांस एल्बम दीजिए!” एक और ने लिखा, “जयदीप अहलावत डांस कर रहे हैं!!!??? यह तो बिल्कुल अकल्पनीय है.” एक अन्य ने लिखा, “यह अद्भुत प्रतिभा है. जयदीप का डांस फ्लोर पर ग्लैम अवतार मेरी 2025 की बिंगो लिस्ट में नहीं था.”
जयदीप अहलावत के ज्यादा से ज्याद टैलेंट यूज करने की अपील
कई लोगों ने निर्माताओं से जयदीप अहलवात की सभी प्रतिभाओं का फिल्मों में अधिक उपयोग करने का आग्रह किया. ‘ज्वेल थीफ’ एक हाइस्ट फिल्म है जो 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी हैं. फरवरी में रिलीज हुए टीजर में फिल्म की कहानी की झलक दिखाई गई, जिसमें सैफ और जयदीप के किरदारों को अफ्रीकी रेड सन डायमंड चुराने के लिए भिड़ते देखा गया. फिल्म को कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
April 13, 2025, 19:09 IST
homeentertainment
भूल जाइए ‘तौबा-तौबा’ के विक्की कौशल, जयदीप अहलावत के डांस मूव्स देख चौंके लोग