Rajasthan
former army man starts boxing training school to put children in sports raju boxing academy prepares great boxers for india – News18 हिंदी

05

एकेडमी से कई ऐसे बच्चे भी निकले हैं जिन्होंने खेल कोटा से सरकारी नौकरियों में अपना स्थान बनाया है. एकेडमी के बच्चों ने मेहनत के साथ अपने कोच का नाम रोशन करते हुए बच्चों ने जिला, राज्य और देशस्तर तक गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक जीता है. राजू बॉक्सर ने लोकल18 से बातचीत में कहा कि वे हमेशा नशे का विरोध करते हैं. युवाओं को जागरूक करते हैं, ताकि वे खेल में नाम कमाएं, नशे के कारण किसी भी बच्चे का जीवन बर्बाद ना हो.