Sports
former barcelona footballer dani alves sentenced to four and a half years in rape case | बार्सिलोना के पूर्व स्टार फुटबॉलर दानी अल्वेस रेप केस में दोषी करार, साढ़े चार साल की जेल
दरअसल, 40 वर्षीय पूर्व फुटबॉलर दानी अल्वेस को जनवरी 2023 में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्होंने अदालत से जमानत देने का अनुरोध भी किया, लेकिन अदालत ने अन्य देश में भागने के जोखिम के चलते अनुरोध को अस्वीकार कर दिया। हालांकि अब भी अल्वेस सजा मिलने के बाद अदालत के फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
स्वेच्छा से नाइट क्लब के बाथरूम में गई पीडि़ता
राज्य अभियोजकों को पीड़िता ने बताया था कि उस रात उसने अल्वेस के साथ डांस किया था और वह स्वेच्छा से नाइट क्लब के बाथरूम में गई थी। लेकिन, जब वह वहां से निकलना चाहती थी, तो उसने उसे जाने नहीं दिया और उसे थप्पड़ मारा गया। इतना ही नहीं उसकी इच्छा के खिलाफ उसे यौन संबंध बनाने के लिए उसे मजबूर किया गया।
यह भी पढ़ें
आईपीएल 2024 का शेड्यूल आज होगा जारी, जानें कब-कहां देखें लाइव
अल्वेस पहले मुकरे, फिर कबूला जुर्म
वहीं, अल्वेस ने मुकदमे के दौरान किसी भी गलत काम से इनकार किया था। हालांकि बाद में उन्होंने यौन संबंधों की बात स्वीकार की, लेकिन कहा कि वे आपसी सहमति से बने थे। उन्हें बचाने के लिए मुकदमे के दौरान ये दिखाने का प्रयास किया गया कि वह जब महिला से मिले तो नशे में थे। करीब दो साल चली लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने उन्हें साढ़े चार साल जेल की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में हुए 2 बड़े बदलाव