National

तिरंगा यात्रा में गरजे पूर्व सीएम जयराम, बोले- तुर्की के बजाए हिमाचल घुमने आएं टूरिस्ट, सेब बैन की भी मांग

Last Updated:May 16, 2025, 15:04 IST

जयराम ठाकुर ने मंडी में कहा कि टर्की की हरकतों के चलते भारत को टर्की के साथ सभी व्यापारिक एग्रीमेंट रद्द करने चाहिए. हिमाचल के लोग टर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध चाहते हैं.तिरंगा यात्रा में गरजे पूर्व सीएम जयराम, बोले- तुर्की के बजाए हिमाचल घुमने आएं

मंडी में जयराम ठाकुर ने तिरंगा यात्रा निकाली.

हाइलाइट्स

भारत को टर्की के साथ व्यापारिक एग्रीमेंट रद्द करने चाहिए.हिमाचल के लोग टर्की से सेब आयात पर प्रतिबंध चाहते हैं.टर्की के साथ टूरिज्म को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए.

मंडी. हाल ही में भारत की एयरस्ट्राइक बाद पाकिस्तान से तनाव हो गया था. इस बीच पाकिस्तान ने तुर्किये की मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल भारत किया और इसी के चलते अब तुर्की का बॉयकॉट किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का कहना है कि भारत को टर्की के साथ अपने सभी व्यापारिक एग्रीमेंट रद्द कर देने चाहिए. यह बात उन्होंने आज मंडी में तिरंगा यात्रा के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही.

जयराम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टकराव के दौरान टर्की और चाइना ने पाकिस्तान की पूरी मदद की. पाकिस्तान को ड्रोन की सप्लाई भी दी और उसे तकनीकी मदद भी की. जब टर्की में भूकंप के कारण तबाही हुई थी, तो भारत ने मानवीय दृष्टिकोण से टर्की की खूब मदद की थी. लेकिन अब टर्की की हरकतें बर्दाश्त के योग्य नहीं हैं. आज हर भारतवासी की यही भावना है कि टर्की के साथ सभी संबंध समाप्त कर देने चाहिए. हिमाचल के लोगों की विशेष रूप से यह मांग है कि टर्की से आयात किए जाने वाले सेब पर तुरंत प्रतिबंध लगना चाहिए.


मंडी में तिरंगा यात्रा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि टर्की के साथ टूरिज्म को लेकर भी सख्त कदम उठाने चाहिए. टर्की के पास टूरिज्म आय का एक बड़ा साधन है. हर साल लाखों भारतीय टर्की घूमने जाते हैं. ऐसे में अगर भारतीय टर्की न जाकर देश के ही पर्यटन स्थलों पर घूमने जाएं, तो इससे टर्की को सबक सिखाया जा सकता है. पर्यटक हिमाचल या देश के अन्य स्थानों पर घूमने जा सकते हैं, जिससे यहां के लोगों को अधिक रोजगार मिलेगा.


जयराम ठाकुर ने कहा कि टर्की के साथ टूरिज्म को लेकर भी सख्त कदम उठाने चाहिए.

इससे पहले भाजपा ने पड्डल मैदान से लेकर सेरी मंच तक तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में सभी जाति-धर्मों और समुदायों के लोगों ने शिरकत की और भारत माता की जय, भारतीय सेना की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस तिरंगा यात्रा में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए बच्चों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और सेना के शौर्य को सलाम किया.

authorimgVinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :

Mandi,Himachal Pradesh

homehimachal-pradesh

तिरंगा यात्रा में गरजे पूर्व सीएम जयराम, बोले- तुर्की के बजाए हिमाचल घुमने आएं

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj