पूर्व क्रिकेटर ने खोली पोल, कहा- ‘पाकिस्तान क्रिकेट सर्कस बन गया, इसे जोकर्स चला रहे हैं’
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद हंगामा मचा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर ने बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सभी खुलकर लगातार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साध रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर यासिर अराफत ने पीसीबी को सर्कस करार दिया है और इसे चलाने वालों को जोकर बताया. पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड घरेलू वनडे सीरीज में खिलाड़ियों को उतार रहा है. इसे लेकर यासिर भड़के हुए हैं और बोर्ड के फैसले पर नाराजगी जाहिर की.
पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी की जरूरत थी लेकिन बोर्ड ने वनडे चैंपियंस कप की घोषणा की है. 12 से 29 सितंबर तक इसे खेला जाना है, जिसके लिए पांच टीमें बनाई गई हैं. यासिर अराफत ने यूट्यूब चैनल पर इसे लेकर सवाल खड़े किए. उनका कहना था जब पाकिस्तान की टीम को अहम टेस्ट सीरीज में खेलना है तो फिर खिलाड़ियों को किसी और फॉर्मेट में क्यों उतारा जा रहा है. वनडे टूर्नामेंट खेलकर खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के लिए कैसे तैयारी करेंगे.
उन्होंने कहा, “आपकी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म हुई है. इतनी सारी खामियां निकलकर सामने आई है. खिलाड़ियों की फिटनेस का मुद्दा है, टेकनिकल इशू हैं. अब मैंने सुना कि जेसन गिलिस्पी और हाई परफॉर्मेंस कोच वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. उसके बाद आप घर पर वनडे टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे हैं. ये मुझे ये बात बिल्कुल समझ नहीं आ रही. इस तरह के जो फैसले लिए जा रहे हैं इसे देखने के बाद मुझे तो पाकिस्तान क्रिकेट किसी सर्कस की तरह लगता है. उसमें जोक होते हैं, उसी तरह से यह भी एक जोक ही है कि आपको इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना है और घरेलू वनडे टूर्नामेंट कराने जा रहे हैं.”
आगे उनका कहना था, “एक तरफ शान मसूद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह रहे हैं, हमारे खिलाड़ी ने डेढ साल के टेस्ट या फर्स्टक्लास नहीं खेला. आप इंग्लैंड जैसी टीम के साथ बड़ी सीरीज खेलने जा रहे हैं और उनको वनडे में उतार रहे हैं. मुझे तो पाकिस्तान क्रिकेट सर्कस लगता है और इसमें जो लोग काम करते हैं वो जोकर्स लगते हैं और उनके जो भी फैसले हैं वो मुझे जोक लगते हैं.”
Tags: Bangladesh vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 07:53 IST