पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली का निधन, भारतीय क्रिकेट जगत में शोक.

Last Updated:March 12, 2025, 19:14 IST
भारत के पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली का 83 वर्ष की आयु में अमेरिका में निधन हो गया. उन्होंने 1960-70 के दशक में 29 टेस्ट और 5 वनडे खेले.
सैयद आबिद अली ने 1960-70 के दशक में 29 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले. (Photo Crdit: Pragyan Ojha X )
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के जश्न में डूबे भारतीय क्रिकेट जगत में बुधवार शाम मातम पसर गया. भारत के पूर्व क्रिकेटर सैयद आबिद अली का निधन हो गया है. 83 साल के आबिद अली ने अमेरिका में अंतिम सांस ली. पूर्व ऑलराउंडर ने 1960 और 1970 के दशक में भारत के लिए 29 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले. आबिद अली तेज गेंदबाज थे, जो बैटिंग भी बखूबी करते थे.
हैदराबाद के आबिद अली ने 1967 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने ब्रिसबेन में खेले गए इस टेस्ट में 6 विकेट झटके थे. इसके अलावा 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में उन्होंने विनिंग रन बनाया था. आबिद अली ने 27 टेस्ट में 47 विकेट झटके और 1018 रन भी बनाए. वे अपने जमाने के सबसे बेहतरीन फील्डर्स में भी शुमार थे.
पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा और डोडा गणेश ने सैयद आबिद अली के निधन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी है. प्रज्ञान ओझा ने लिखा, ‘महान ऑलराउंडर सैयद आबिद अली सर के निधन से बहुत दुखी हूं. भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे!’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 12, 2025, 19:14 IST
homecricket
भारत क्रिकेट में मातम! 416 विकेट और 9 हजार रन बनाने वाले पेस ऑलराउंडर का निधन