इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के बेटे का धमाका, 6 विकेट लेकर मचाई सनसनी, काउंटी में जोरदार डेब्यू
नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने काउंटी क्रिकेट में डेब्यू पर धमाल मचा दिया है. अपने दूसरे ही मुकाबले में बल्ले और गेंद से इस खिलाड़ी ने दम दिखाया. सोमरसेट के लिए पहली पारी में 44 रन बनाने के बाद उन्होंने सरे के खिलाफ इस मुकाबले में 6 विकेट झटक हंगामा मचा दिया. 18 साल के आर्ची वॉन का यह महज दूसरा ही मुकाबला है.
काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 1 में इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान माइकल वॉन के बेटे ने अपनी छाप छोड़ी है. सोमरसेट की तरफ से खेल रहे आर्ची बतौर ओपनर उनसे जैसी उम्मीद थी बल्लेबाजी में वैसा नहीं कर पाए लेकिन गेंदबाजी में कमाल कर दिखाया. 18 साल के आर्ची की शानदार गेंदबाजी के दम पर सरे की टीम को पहली पारी में 321 रन पर समेट दिया. पहली पारी में सोमरसेट की टीम ने टॉम बेनटॉन के 132 रन की बदौलत 317 रन बनाए थे.
37 overs7 maidens102 runs6 wickets
A brilliant performance from young Archie Vaughan in his 2nd @CountyChamp match #WeAreSomerset #SOMvSUR pic.twitter.com/O3ZFl4Vx5S
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) September 11, 2024