पब्लिक ओपिनियन: खराब पड़ी सड़क व्यवस्था और ब्लॉक पड़ी सीवर लाइन से निकलने वाले दूषित पानी से परेशान धौलपुर के लोग

Last Updated:December 13, 2025, 15:15 IST
पब्लिक ओपिनियन : धौलपुर शहर में सीवर जाम और जर्जर सड़कों ने लोगों की जिंदगी नरक बना दी है. कई कॉलोनियों में सड़कों पर बहता गंदा पानी, जमा कचरा और टूटी सड़कें न सिर्फ आवाजाही में बाधा बन रही हैं, बल्कि डेंगू–मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ा रही हैं. नगर परिषद की लापरवाही से नागरिकों में भारी आक्रोश है.
ख़बरें फटाफट
धौलपुर : राजस्थान का धौलपुर शहर विगत कई वर्षों से सीवर लाइन और खराब सड़कों की समस्या से जूझ रहा है. शहर की कई कॉलोनी में सीवर लाइन ब्लॉक हो जाने के कारण गंदा पानी सड़कों पर दिखने लगा है. जब Local18 की टीम धौलपुर शहर के कई मोहल्लों में पहुंची तो लोगो की अनेकों समस्याएं सामने आई. जिसमें सबसे बड़ी समस्या थी सीवर लाइन का ब्लॉक हो जाना और धौलपुर में सड़कों का क्षतिग्रस्त हो जाना सड़कों का उखड़ जाना और कई दिनों से कचरे को उठाने वाली गाड़ी कॉलोनी में नहीं आई है.
धौलपुर शहर के सेपऊ रोड़ पर स्थित आनंद नगर कॉलोनी के निवासियों के लिए पिछले तीन साल से जीवन एक बड़ी समस्या बन गया है. यहां सीवर लाइन ब्लॉक हो जाने के कारण कॉलोनी के हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं. सड़कों पर गंदे पानी का भराव न केवल असहनीय बदबू फैला रहा है, बल्कि आनंद नगर कॉलोनी में डेंगू और मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. स्थानीय निवासी आने-जाने में भारी दिक्कत और गंभीर स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं. कॉलोनी में चारों ओर जमा यह दूषित जल अब एक खुले नाले का रूप ले चुका है, जिसने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है और धौलपुर की खराब सड़क व्यवस्था ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है.
लोकल 18 से बात करते हुए स्थानीय महिलाओं ने बतायासीवर लाइन ब्लॉक हो जाने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा है जिससे आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना होता है और बच्चों के खेलने के मैदान में भी सीवर लाइन का दूषित पानी भर जाने के कारण बच्चे भी खेल नहीं पाते हैं और धौलपुर की टूटी हुई सड़कों के कारण भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कॉलोनी की सड़क को लोगों ने अपने निजी खर्चे से सही करवाया है.
सीवर जाम, घरों में दूषित पानी, लोग बेहाललोकल 18 से बात करते हुए सैंपऊ रोड़ निवासी मुनेश शर्मा ने बताया कि मेरे घर के पास ही सीवर लाइन ब्लॉक हो चुकी है और सीवर लाइन के पाईप टूट जानें के कारण सड़कों पर गंदा पानी भरने लगा है जिसके कारण अब सड़क भी उखड़ने लगी है और सफाई व्यवस्था तो कई महीनों से बिल्कुल रुकी पड़ी है क्योंकि नगर परिषद की तरफ से कचरा उठाने वाली गाड़ियां कई महीनो से नहीं आई है इस कारण गली मोहल्ले में कचरे का ढेर लग चुका है और बरसात के पानी की निकासी को लेकर भी नगर परिषद की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं होती है.
टूटी सड़कें, बहता सीवर, हादसों का खतरावार्ड नंबर 8 के निवासी महावीर प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने बताया 23 अगस्त 2023 से सीवर लाइन पूरी तरीके से बंद पड़ी है और जब सुबह 6:30 के आसपास नल आते हैं तो उनमें सीवर का दुषित पानी आता है और सीवर लाइन ओवरफ्लो हो जाने के कारण उसका दूषित पानी खाली पड़ी जमीनों में नाले का रूप ले रहा है. धौलपुर निवासी अमित जादोन बताते हैं सीवर लाइन से निकला हुआ दूषित पानी धौलपुर के लोगों के लिए अब अभिशाप बन चुका है लोगों के घरों तक सीवर का पानी पहुंच रहा है छोटे-छोटे बच्चों के खेलने का मैदान भी पानी से भरा हुआ है प्रशासन से हमारा निवेदन है इस समस्या से लोगों को जल्दी राहत दिलाई जाए. धौलपुर के निवासी ने बताया टूटी हुई सड़क धौलपुर में हमेशा हादसों को निमंत्रण देती रहती है हर दिन यहां पर दुर्घटना होती रहती है राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
About the AuthorRupesh Kumar Jaiswal
A Delhi University graduate with a postgraduate Diploma in Journalism and Mass Communication, I work as a Content Editor with the Rajasthan team at India Digital. I’m driven by the idea of turning raw in…और पढ़ें
Location :
Dhaulpur,Rajasthan
First Published :
December 13, 2025, 15:15 IST
homerajasthan
धौलपुर बना सीवर सिटी! सड़कों पर बहता गंदा पानी, लोग बेहाल



