संजु सैमसन ने छोड़ा राजस्थान का साथ, बीच टूर्नामेंट में पहुंच गए बैंगलुरु

Last Updated:March 31, 2025, 17:05 IST
पहले तीन मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेलने वाले संजु सैमसन चेन्नई के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद टीम का साथ छोड़कर बैंगलुरु रवाना हो गए. सूत्रों की माने को संजु NCA की मेडिकल टीम से फिटनेस…और पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स के रेगुलर कप्तान विकेट-कीपिंग करने की परमीशन लेने बैंगलुरु पहुंचे
हाइलाइट्स
संजु सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स छोड़ा और बैंगलुरु पहुंचे.संजु NCA से फिटनेस सर्टिफिकेट लेने गए हैं.संजु की गैरमौजूदगी में रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं.
नई दिल्ली. एक कप्तान मैच खेले और कप्तानी ना कर पाए , एक विकेटकीपर जो टीम का रेगुलर सदस्य है उसको बेंच पर बैठना पड़े, एक खिलाड़ी जो बल्लेबाजी के बाद मैदान पर ना उतर पाए तो आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि उस खिलाड़ी पर क्या बीत रही होगी. आईपीएल के पहले हफ्ते में ये सारी घटना एक ही खिलाड़ी के खिलाफ घटी जो राजस्थान रॉयल्स का रेगुलर कप्तान है नाम संजु सैमसन.
संजू सैमसन अंगूठे में चोट की वजह से पिछले तीन मैच से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं. वह इस दौरान न टीम की कप्तानी कर रहे हैं, न ही विकेटकीपिंग. सैमसन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी रियान पराग कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. टीम ने अंतिम मैच में चेन्नई को हरा तो दिया पर सबको बतौर कप्तान संजु की कमी खल रही है.
संजु पहुंचे बैंगलुरु
गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद सोमवार को संजु टीम के साथ चंढीगढ़ रवाना होने के बजाय सुबह सुबह बैंगलुरु रवाना हो गए जहां जाने का इंतजार वो पिछले कई दिन से कर रहे थे. पिछले तीन मैच में नॉन प्लेिंग कैप्टन की भूमिका रहे संजु समसन विकेटकीपिंग करने की अनुमति लेने के लिए बेंगलुरू में स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे हैं. सैमसन का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्पोर्ट साइंस विंग में टेस्ट होगा. इसके बाद अगर उन्हें अनुमति मिलेगी तो वह कप्तान के तौर पर टीम में वापसी करेंगे. साथ ही विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे. सैमसन को वहीं उम्मीद होगी कि उन्हें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से विकेटकीपिंग करने के लिए अनुमति मिल जाए. राजस्थान अपना अगला मैच 5 अप्रैल को खेलेगी. जहां उनका सामना पंजाब किंग्स से होगा.
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजु कितने जरूरी ?
चोट के कार सैमसन पहले तीन मैच में बतौर बल्लेबाज खेले और पारी की शुरुआत की. संजु ने हैदराबाद के खिलाफ 178 की स्ट्राइक रेट से 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाए, वहीं केकेआर के खिलाफ 13 और चेन्नई के खिलाफ 20 रन बनाए थे. सैमसन की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल टीम के लिए विकेटकीपिंग की भूमिका निभा रहे थे. संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है, 140 मैचों में 141 के स्ट्राइक रेट से 3742 रन बनाए हैं और दो शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैंजो इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 2021 में संजु राजस्थान के कप्तान बने और 2022 में उनकी टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे है कि संजु राजस्थान के लिए कितने अहम खिलाड़ी है और उनका 100 फिट होना टीम के लिए कितना जरूरी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 31, 2025, 17:02 IST
homecricket
संजु सैमसन ने छोड़ा राजस्थान का साथ, बीच टूर्नामेंट में पहुंच गए बैंगलुरु