Rajasthan
Former MP Karan Singh Yadav’s allegation on Bhanwar Jitendra | पूर्व सांसद करण सिंह यादव का भंवर जितेंद्र पर आरोप, अलवर में चहेतों को टिकट की बंदरबांट

जयपुरPublished: Nov 02, 2023 09:44:38 pm
अलवर से कांग्रेस के पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने हाईकमान से की अलवर के टिकट बंटवारे पर पुनर्विचार की मांग
जयपुर। कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर असंतोष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चौथी और पांचवी सूची जारी होने के बाद जहां कई मौजूदा विधायकों और नेताओं ने अपने नाराजगी जाहिर की है तो वहीं अब अलवर से पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने भी जिले के टिकट वितरण में धांधली के आरोप लगाए हैं।