पुणे में NCP के पूर्व कॉरपोरेटर का मर्डर, 8 से 10 लोगों ने बोला था एक साथ धावा
पुणे. पुणे में रविवार की रात को अजित पवार की एनसीपी के पूर्व कॉरपोरेटर वनराज आंदेकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आंदेकर पर पहले चाकुओं से हमला किया गया और बाद में आरोपियों ने 5 राउंड गोली मार कर उनकी हत्या कर दी. यह वारदात कल रात पुणे के नाना पेठ इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक 8 से 10 आरोपियों ने एक साथ वनराज आंदेकर पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में पूर्व एनसीपी कॉरपोरेटर वनराज आंदेकर की मौके पर ही मौत हो गई है. इस मामले पुणे पुलिस और पुणे क्राइम ब्रांच टीम जांच कर रही है.
पुलिस का मानना है कि यह हत्या गिरोह के बीच आपसी रंजिश के कारण की गई है. खबरों के मुताबिक हमलावरों ने वारदात की जगह से भागने से पहले कथित तौर पर पांच से छह राउंड गोलियां चलाईं. फिलहाल हमलावर फरार हैं. हत्या की इस वारदात से पुणे के मध्य इलाके में बहुत ज्यादा दहशत फैल गई. क्योंकि खासकर गोलीबारी से ठीक पहले डोके तालीम इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई थी. वारदात की सूचना मिलने के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 07:37 IST