National
Former Odisha minister Debasis Nayak leaves BJD, joins BJP | ओडिशा के CM नवीन पटनायक के करीबी पूर्व मंत्री ने छोड़ी बीजद, BJP में हुए शामिल

सीएम नवीन पटनायक को सौंप इस्तीफा
पूर्व मंत्री देबासिस नायक ने रविवार को बीजद अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नायक ने पत्र में लिखा, भारी मन से मैं तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं। मुझे ओडिशा के लोगों के साथ-साथ पार्टी की सेवा करने का मौका देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। एक बार फिर, धन्यवाद सर।
पार्टी से चल रहे थे नाराज
कथित तौर पर दिग्गज नेता लंबे समय से पार्टी में दरकिनार किये जाने से नाराज चल रहे थे। नायक ने यह भी आरोप लगाया कि बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक और पार्टी अपनी स्थापना के बाद से पिछले कुछ वर्षों में बहुत बदल गई है। इस बीच, बारगढ़ जिले के अत्ताबिरा निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस विधायक निहार रंजन महानंदा भी रविवार को भाजपा में शामिल हो गए।
यह भी पढ़ें
‘देखो देखो कौन आया… गुजरात का शेर आया!’ पीएम मोदी के पहले चुनाव का वीडियो अब हो रहा वायरल
यह भी पढ़ें