National
Former PM H. D. Deve Gowda’s daughter-in-law Bhavani Revanna got angry at biker and said this | तुम्हारी जान से ज्यादा कीमती है मेरी 1.5 करोड़ की गाड़ी…पूर्व पीएम की बहू का बाइक सवार पर फूटा गुस्सा
नई दिल्लीPublished: Dec 04, 2023 08:43:10 pm
पूर्व पीएम देवेगौड़ा की बहू का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शख्स की जान से ज्यादा कीमती अपनी 1.5 करोड़ की लग्जरी कार को बताती नजर आ रही हैं।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवेगाौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक बाइकर को डांटते नजर आ रही हैं। दरअसल, पूर्व पीएम की बहू रेवन्ना की लग्जरी कार से शख्स की बाइक लकरा गई थी। जिसके बाद शख्स पर उनका गुस्सा फूट गया। वायरल वीडियो में भवानी को भवनी रेवन्ना कहती नजर आ रही हैं कि तुम्हारी जान से ज्यादा कीमती उनकी लग्जरी कार है।